WWE NXT का इस हफ्ते का शो जबरदस्त रहा। NXT जनरल मैनेजर विलियम रिगल ने बड़ा ऐलान किया। अगले हफ्ते समोआ जो (Samoa Joe) को उनका पहला नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। समोआ जो ने NXT TakeOver: 36 में कुछ दिन पहले कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को हराकर अपने करियर में तीसरी बार NXT चैंपियनशिप जीती थी। कैरियन क्रॉस अब मेन रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं।WWE NXT जनरल मैनेजर विलियम रिगल ने किया बड़ा ऐलान कियाअगले हफ्ते WWE NXT के एपिसोड में फैटल 4वे मैच टॉमैसो सिएम्पा, काइल ओ'राइली, एलए नाइट और पीट डन के बीच होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो समोआ जो को NXT चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। अगले हफ्ते बहुत बड़ा नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। इन चार सुपरस्टार्स में से पहले सिर्फ सिएम्पा ही NXT टाइटल हासिल कर चुके हैं।पीट डन ने जरूर समोआ जो सहित पूरे लॉकर रूम को चुनौती दे दी है। अब देखना होगा कि वो इस मैच को अगले हफ्ते जीतेंगे या नहीं। फैंस पीट डन और समोआ जो की राइवलरी देखना चाहते हैं। समोआ जो भी पहले पीट डन का कई बार नाम ले चुके हैं। फैटल 4वे मैच बहुत ही जबरदस्त होगा क्योंकि चारों सुपरस्टार्स बहुत ही शानदार हैं। सिएम्पा ने भी ये मैच जीतने की बात कही है। अगर वो टाइटल पिक्चर में आएंगे तो फिर फैंस को मजा आएगा। समोआ जो को भी बहुत बड़ी चुनौती मिलेगी। खैर इस मैच का ऐलान NXT के एपिसोड में किया गया। इसके बाद शो में काफी बवाल भी देखने को मिलेगा। ऐसा लग रहा है कि समोआ जो का चैंपियनशिप रन अभी काफी लंबा चलेगा। कैरियन क्रॉस को उन्होंने हराया था। क्रॉस अब मेन रोस्टर में Raw का हिस्सा है और वो लगातार मैच जीत रहे हैं। फैंंस को अगले हफ्ते अब काफी धमाकेदार शो NXT का देखने को मिलेगा। मेन इवेंट में ये मैच होगा और समोआ जो की नजरें भी इस मैच में टिकी होंगी। कुछ ही दिनों बाद समोआ जो को अपना पहला प्रतिद्वंदी मिल जाएगा और ये देखने में काफी मजा आएगा। 🚨 HUGE NEWS 🚨 NEXT WEEK on #WWENXT, @NXTCiampa vs. @KORcombat vs. @LAKnightWWE vs. @PeteDunneYxB in a #Fatal4Way Match to determine #NXTChampion @SamoaJoe's next challenger! @RealKingRegal pic.twitter.com/wxSktQjYAq— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021