WWE सुपरस्टार समोआ जो को कुछ समय पहले मंडे नाइट रॉ पर चोट लग गई थी। रॉ में रायनो के साथ हुए मैच के दौरान समोआ जो चोटिल हो गए थे और उसके बाद से टीवी पर नजर नहीं आए हैं। रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में बताया कि समोआ जो की चोट काफी गंभीर लग रही है। मैल्टजर ने बताया कि समोआ जो का नाम रॉयल रम्बल से भी हटा लिया गया है, जबकि रॉयल रम्बल पीपीवी को शुरु होने में करीब 9-10 का समय रह गया है। इसके अलावा 16 मार्च को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले इवेंट से भी उनका नाम हटाया है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले इवेंट में समोआ जो, रोमन रेंस और जॉन सीना का सामना ट्रिपल थ्रैट मैच में होना था। लेकिन उन जो की जगह द मिज़ को शामिल कर लिया गया है। समोआ जो को लेकर फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे या नहीं। समोआ जो अगर रैसलमेनिया से बाहर हो जाते हैं, तो उनके लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि पिछले साल रॉयल रम्बल के बाद डैब्यू करने पर भी वो रैसलमेनिया मैच कार्ड में शामिल नहीं थे। करीब 17 सालों तक दुनिया भर की प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनियों में काम करने वाले समोआ जो एक दिग्गज रैसलर हैं। उन्होंने पिछले साल की रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ में डैब्यू करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था। डैब्यू करने के बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस को मारा और उन्हें चोटिल कर दिया था। NXT में बिताए गए समय के दौरान 2015 में समोआ जो और फिन बैलर ने मिलकर डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट जीता। जो NXT इतिहास के पहले रैसलर हैं, जो चैंपियनशिप को 2 बार जीतने में सफल रहे। फिलहास रैसलिंग फैंस समोआ जो के जल्द से जल्द ठीक होकर लौटने की उम्मीद ही कर सकते हैं।