ड्र्यू गैरेबो लाइव शो ममें हाल ही में WWE सुपरस्टार समोआ जो ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर WWE में आने को लेकर बड़ी बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा की WWE में साइन होने को लेकर कैसे उन्होंने जॉन सीना की मदद की थी। WWE सुपरस्टार समोआ जो और जॉन सीना ने अपने रैसलिंग करियर की शुरूआत अल्टीमेट प्रो रैसलिंग से की थी। जो की WWE की पूर्व डैवलपमैंट कंपनी थी। कई सुपरस्टार ने अपने करियर की शुरूआत WWE में आने से पहले UPW से ही की थी। इसमें एज, क्रिश्चियन, द मिज, जॉन सीना और समोआ जो जैसे बड़े नाम है। जॉन सीना और समोआ जो की फ्यूड साल 2000 में UPW में हुई थी। इसके बाद जॉन सीना को WWE ने साइन कर लिया था। समोआ जो इसके बाद कई अगल जगह इंडिपेंडेंट प्रमोशन में फाइट करने लगे। साल 2015 में WWE ने समोआ जो को साइन किया। इस इंटरव्यू में समोआ जो ने UPW में हुए जॉन सीना के साथ मैच के बारे में बात की, जिसकी मदद से जॉन सीना को WWE ने साइन कर लिया था। समोआ जो ने कहा कि," जॉन सीना का मैच मेरे साथ था। जिस वजह से जॉन सीना को WWE ने हायर कर लिया। मुझे ये भी पता था की उनकी नजर जॉन सीना पर थी। क्योंकि वो काफी अच्छे थे। जॉन सीना मेरे भी काफी अच्छे दोस्त है। तो मैंने कभी इस बात को हाइलाइट नहीं किया की मेरी वजह से WWE ने उऩ्हें साइन किया।" यहीं नहीं समोआ जो ने जॉन सीना की काफी तारीफ करते हुए कहा कि, जॉन सीना काफी मेहनती है। और वो डिसर्व करते थे की WWE में उन्हें मौका मिल जाए। हालांकि फ्यूचर में ये कहना काफी मुश्किल है की जॉन सीना और समोआ जो के बीच फाइट हो। समोआ जो इस समय हो सकता है कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फैटल 4 वें मैच लड़ें। इसके अलावा बैटलग्राउंड में जॉन सीना का मुकाबला रूसेव के साथ है। इन दोनों के बीच फ्लैग मैच होगा।