WWE के सुपरस्टार समोआ जो ने हाल ही में WMC Action News 5 में दस्तक दी, जहां उन्होंने कई सारे मुद्दों को लेकर बातें की। न्यूज रुम में रहते हुए समोआ जो ने एक प्रोड्यूसर को कोकिना क्लच लगा दिया। समोआ जो ने अपनी स्किल्स की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने अपनी ट्रेनिंग का धन्यावाद दिया। समोआ जो ने UFC लाइट हेवीवेट चैंपियन और लैजेंड्री MMA रैसलर "द हूनटिनटॉन बीच बैड बॉय " से काफी कुछ सीखा है। समोआ जो की रिंग स्किल्स काफी शानदार है जिसको काफी पंसद किया गया है। समोआ जो मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए जगह बना चुके हैं। वहीं इस हफ्ते समोआ जो का मैच रुसेव के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं न्यूज रुम में समोआ जो से उनके कोकिन क्लच के बारे में पूछा गया। इस जवाब में समोआ जो ने एक टीवी चैनल के प्रोड्यूसर को बुलाया और अपना कोकिना क्लच लगाया। थोड़ी देर तक कोकिन क्लच लगाने के बाद समोआ ने छोड़ दिया। इस दौरान समोआ ने बताया कि कैसे क्लच को लगाया जाता है और किस हाथों का संतुलन रहता है।
WWE में रहते हुए समोआ जो ने कोकिना क्लच में कई सुपरस्टार्स को जकड़ा है। रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों ने इस क्लच के आगे लगभग हार मान ली थी। अब 17 जून (भारत में 18 जून ) को होने वाली मनी इन द बैंक लैडर मैच में समोआ जो 8 सुपरस्टार्स के खिलाफ ब्रीफकेस के लिए लड़ने वाले हैं। देखना होगा कि क्या समोआ जो लैडर मैच को जीत पाते है या नहीं।