WWE दिग्गज समोआ जो (Samoa Joe) की रिंग में वापसी को लेकर पिछले हफ्ते ही लगातार अफवाहेें सामने आ रही थीं। अब ये बात कंफर्म हो गई है कि रिंग में एक्शन में समोआ जो नजर आएंगे। जो इस समय NXT रोस्टर में एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। NXT TakeOver 36 में समोआ जो का मुकाबला कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) के साथ तय हो गया है। NXT चैंपियनशिप के लिए ये मैच होगा और इस मैच में 42 साल के समोआ जो की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है।Step 3: @RealKingRegal makes @WWEKarrionKross vs. @SamoaJoe for the #NXTTitle at #NXTTakeOver 36 OFFICIAL.Signed. Sealed. DELIVERED. #TickTock #WWENXT pic.twitter.com/Dz2ibNSBeO— WWE (@WWE) July 28, 2021WWE NXT TakeOver 36 के लिए मैच का हुआ ऐलानसमोआ जो ने जब NXT में वापसी की तब उन्होंने रिंग में कैरियन क्रॉस से पंगा ले लिया था। यहां से लग गया था कि वो जल्द ही NXT चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। रिंग में एक्शन को लेकर भी उनके ऊपर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन अब सभी का मुंह बंद हो गया। NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में ही समोआ जो ने बडा़ ऐलान किया। विलियम रिगल के साथ समोआ जो की बातचीत हुई। दो हफ्ते पहले समोआ जो के ऊपर खतरनाक अटैक भी कैरियन क्रॉस ने किया था।सभी चीजों को देखने हुए इन दोनों के बीच मैच का ऐलान कर दिया गया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कैरियन क्रॉस ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जैफ हार्डी ने उन्हें हराया। इस हफ्ते कीथ ली के साथ उनका मैच Raw में हुआ था। इस मैच में जरूर क्रॉस ने जीत हासिल की।क्रॉस के पास इस समय NXT चैंपियन हैं और लग रहा है कि अब वो इसे हार जाएंगे। समोआ जो तीसरी बार NXT चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर जो इतिहास रच देंगे। क्रॉस इसके बाद NXT में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो मेन रोस्टर का अब हिस्सा बन गए है। समोआ जो के आने से NXT को बहुत फायदा हुआ और व्यूअरशिप में उछाल देखने को मिला। जो अगर चैंपियन बनेंगे तो फिर कई बड़ी राइवलरी NXT में देखने को मिलेंगी।