"Great Balls of Fire पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को हराकर मैं यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा"

जिस चीज का फैंस इंतजार कर रहे थे वो घड़ी आखिरकार आज आ ही गई। कई दिनों से फैंस के दिमाग में एक ही सवाल था कि आखिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती कौन देगा? इसके लिए आज एकस्ट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच हुआ। जिसमें समोआ जो ने जीत हासिल की। यानि की अब समोआ जो इस चैंपियनशिप के लिए लैसनर को चुनौती देंगे। इन दोनों के बीच जुलाई में होने वाले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में इस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। आज एक्स्ट्रीम रुल्स में समोआ जो, ब्रे वायट, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ। पूरे मैच में देखा जाए तो फिन बैलर सभी के ऊपर हावी रहे। फैंस उम्मीद भी ये ही कर रहे थे कि फिन बैलर जीत हासिल करेंगे। लेकिन ऐसा होने ही वाला था कि अंतिम वक्त में समोआ जो ने आकर फिन बैलर को पस्त कर ये मैच अपने नाम कर दिया।

youtube-cover

अब जुलाई में होने वाले पीपीवी में लैसनर का सामना समोआ जो करेंगे। इस मैच के बाद रॉ टॉक में समोआ जो आए। वहां पर उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की तैयारियों के बारे में बताया। समोआ जो का कहना था कि, मैं अपने करियर से खुश हूं। मेरा करियर आगे बढ़ रहा है। जिन लोगोंं ने भी मुझ पर भरोसा जताया उऩका मैं शुक्रिया करना चाहता हूं। फैंस भी चाहते थे कि मेरे और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच हो। और अब ऐसा ही होगा। मैं इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं खुद इस मैच को चाहता था। क्योंकि मेरी असली परीक्षा अब उसी मैच में होगी। लेकिन मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। लैसनर को मेरी ताकत का अंदाजा हो जाएगा। और उन्हें ये भी पता चल जाएगा की उनसे फाइट करना कितना मुश्किल काम है। उनका हारना बिल्कुल निश्चित है।

youtube-cover

खैर फैंस के लिए ये पूरा का पूरा ड्रीम मैच है। इस बारे में पहले भी चर्चा हो रही थी। अब इंतजार है अगले रॉ का जहां पर लैसनर रैसलमेनिया के बाद वापसी करेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now