Greatest Royal Rumble में यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस के साथ स्टील केज मैच में हुआ। लैसनर और रोमन रेंस ने मैच में पूरा दमखम लगाया। द बिग डॉग ने लैसनर ने रिंग के अंदर से स्पीयर दी और केज एक साइड से टूटकर गिर गया। इसके बाद रोमन रेंस का पैर पहले टिक गया, लेकिन रैफरी ने ब्रॉक लैसनर को विजेता घोषित कर दिया। मैच खत्म होने के बाद समोआ जो ने एक वीडियो प्रोमो करते हुए रोमन रेंस का मजाक उड़ाया। वीडियो में समोआ जो ने कहा, "ओह रोमन रेंस। एक बार के लिए तो मुझे लगा था कि तुम जीत जाओगे। तुमने दुनिया को लगभग साबित कर ही दिया था कि तुम चुनौतियों को पार करते हुए विनर बनोगे। मुझे लग रहा था कि मैं बैकलैश पीपीवी में तुम्हें हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा। लेकिन तुम बुरी तरह से फेल रहे। तुमने एक बार फिर से अपना वादा तोड़ दिया। तुमने जो वादा तोड़ा है, बैकलैश में तुम्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।" You’ve disappointed me, Roman. You’ve disappointed us all. #WWEBacklash pic.twitter.com/R92X67EyUQ — Samoa Joe (@SamoaJoe) April 27, 2018 रैसलमेनिया के बाद से ही समोआ जो और रोमन रेंस की दुश्मनी शुरु हुई है। मेनिया के बाद की रॉ में समोआ जो ने आकर रोमन रेंस को चैलेंज दिया था। WWE ने बैकलैश पीपीवी के लिए रोमन रेंस और समोआ जो के बीच सिंगल्स मैच बुक किया है। इस हफ्ते की रॉ में भी रेंस और जो के बीच कहासुनी हुई। रोमन रेंस ने रॉ की शुरुआत करते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को रॉयल रम्बल इवेंट में हरा दिया था, लेकिन गलत फैसले की वजह से वो टाइटल नहीं जीत सके। प्रोमो के बीच में बड़ी स्क्रीन (टाइटनट्रोन) पर समोआ जो दिखे और उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस को बैकलैश पीपीवी में हमेशा के लिए सुला देंगे।