स्मैकडाउन में हुए सुपरस्टार शेक अप में तब सबसे ज्यादा फैंस हैरान हुए जब ब्लू ब्रांड के एरिना में समोआ जो का म्यूजिक बजा। ये ऐसा फैसला था जिसको किसी ने नहीं सोचा था क्योंकि वो रॉ पर बार बार रोमन रेंस को धमकी दे रहे थे। अब ब्लू ब्रांड में समोआ जो को ड्राफ्ट करके WWE ने अच्छा कदम उठाया है। समोआ जो ने साल 2017 में ट्रिपल एच के साथ मिलकर अपना मेन रोस्टर में डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया, रोमन रेंस और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पर भी समोआ जो हमला कर चुके हैं। रोमन रेंस को रॉ पर समोआ जो ने बैकलैश के लिए चैलेंज किया है लेकिन स्मैकडाउन में जाने से रेंस ने थोड़ी राहत की सांस जरुर ली होगी। स्मैकडाउन में कदम रखते ही समोआ जो ने सिनकारा को कोकिना क्लच लगाकर मैच को जीत लिया। जिसके बाद समोआ ने एक बेहतरीन प्रोमो किया। समोआ जो ने साफ किया कि वो डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को अपना शिकार बनाएंगे। अगर फ्यूचर में स्टाइल्स और समोआ जो का मैच होता है तो WWE में TNA और ROH जैसा नजारा देखने को मिलेगा। समोआ जो और शिंस्के नाकामुरा का मैच NXT पर देखने को मिला था। उम्मीद है मेन रोस्टर पर कुछ जबरदस्त मुकाबले दिखे। आपको बता दे कि समोआ और स्टाइल्स TNA में काम कर चुके हैं। अब समोआ जो के आने से स्टाइल्स को आगे के लिए खतरा बड़ गया है। अपने प्रोमो में ROH के पुराने साथी स्टाइल्स और ब्रायन पर समोआ जो ने निशाना साधा, जबकि रेंस के खिलाफ अपने आने वाले मैच पर भी बोला। समोआ जो को ब्रांड के बदलने के बाद भी रोमन रेंस के खिलाफ बैकलैश में शेड्यूल किया गया है। बता दे कि रोमन रेंस 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए स्टील केज मैच में लड़ेंगे। जिसके बाद रोमन बनाम समोआ जो का मैच पीपीवी में होगा। खैर, समोआ जो को 50 मैंन की रॉयल रंबल के लिए भी शेड्यूल किया गया है लेकिन स्मैकडाउन में आने के बाद देखना होगा कि क्या ब्लू ब्रांड अब धीरे-धीरे TNA और ROH जैसे रोमांचक मैच फैंस को दे पाता है या नहीं।