Busted Open को हाल ही में सुपरस्टार समोआ जो ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सारे अहम मुद्दों पर बातचीत की। समोआ जो ने बताया कि रैसलमेनिया पर लगातार दो साल हिस्सा ना लेने से निराश थे। समोआ जो ने पिछले साल रॉ के मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था लेकिन रैसलमेनिया 33 और 34 का हिस्सा वो नहीं बन सके थे। समोआ जो TNA के बड़े रैसलर्स में से एक थे जिसके बाद उन्हें NXT में डाला गया। NXT में रहते हुए समोआ जो ने दो बार चैंपियनशिप के खिताब को जीता। पिछले साल जनवरी ने समोआ जो ने रॉ पर डेब्यू किया और ट्रिपल एच के कहने पर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था। रैसलमेनिया 33 और 34 से पहले दोनों बार समोआ जो चोटिल थे जिसके कारण उन्हें ग्रैंड स्टेज पर मैच नहीं मिल पाया था। "रैसलमेनिया का पार्ट ना होना हर किसी के लिए निराशाजनक होता है। रैसलमेनिया हमारे लिए बड़ा दिन होता है, हर कोई इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनना चाहता है। लेकिन आप जब बैठकर जब इसे सिर्फ देखते है तो दुख होता है। लेकिन हर चीज के साथ आपको डील करना पड़ता है। " रैसलमेनिया के बाद अब समोआ जो के लिए स्टोरीलाइन तैयार कर दी है। ग्रैंड स्टेज के बाद रॉ पर समोआ जो ने वापसी की और रोमन रेंस के प्रोमो में दखल देते हुए उन्हें धमकी दी। समोआ जो ने साफ किया कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद वो रोमन रेंस के खिलाफ लड़ेंगे। समोआ जो ने रोमन रेंस को बैकलैश के लिए चैलेंज किया है। अब इन दोनों का मैच 6 मई को होने वाली बैकलैश पीपीवी पर होगा।
रोमन रेंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच लड़ने वाले हैं। ये एक स्टील केज मैच होने वाला है जिसके लिए उम्मीद है कि रोमन रेंस जीत दर्ज कर लेंगे। अब देखना होगा कि समोआ जो का फ्यूचर WWE में किस तरह से आगे जाता है।