WWE सुपरस्टार समोआ जो 102.5 द बोन्स ड्रयू गाराबो के लाइव शो में पहुंचे । इस दौरान समोआ जो ने काफी सारे मुद्दें पर चर्चा की साथ ही ये भी बताया कि आने वाले वक्त में वो किसको WWE में लाना चाहते हैं। समोआ जो को साल 2015 में NXT में साइन किया था जिसके बाद 2 साल तक उन्होंने वहां काम किया फिर समोआ को मेन रोस्टर में डाला गया, NXT में रहते हुए समोआ जो ने चैंपियनशिप का खिताब भी जीता। हालांकि समोआ जो को मेन रोस्टर में चैंपियन बनने के लिए अभी वक्त लग रहा है लेकिन उनकी निगाहें रॉ के यूनिवर्सल टाइटल पर गड़ी हुई हैं। समोआ जो टाइटल के लिए समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। 102.5 के शो दौरान समोआ जो ने कहा कि वो WWE में जे लेथल को लाना चाहते हैं जबकि डाल्टन कैसल की जमकर तारीफ की- " मेरे नजर में काफी सारे लोग है। लेकिन लेथल काफी जबरदस्त है वो किसी भी किरदार को निभा सकते हैं। मैंने उन्हें हाल ही में देखा है और वो काफी दमदार है। मैं साथ ही डाल्टन कैसल को भी काफी पसंद करता हूं, मुझे नहीं पता कि क्या आप लोगों ने उन्हें देखा है या नहीं लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा है। " NXT के पूर्व चैंपियन ऑर्थर ऑफ पेन की बात करते हुए कहा कि उस टीम में कुछ खास है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है। समोआ जो काफी करीब से जे लेथल को जानते हैं क्योंकि उन्होंने रिंग ऑफ ऑर्नर में उनके साथ काफी काम किया है, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है अगर समोआ रिंग ऑफ ऑर्नर की तारीफ करते हुए दिखे। लेथल और कैसल को आने वाले समय में WWE से जुड़ने का मौका मिल सकता है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। फैंस को भी इंतजार होगा कि कब ये दोनों स्टार्स WWE की रिंग में अपना जलवा दिखाते हैं। खैर, समोआ जो ने अपने मन की बात को साफ कर दी लेकिन उनकी निगाहें अभी सिर्फ और सिर्फ समरस्लैम पीपीवी के मैच पर टिकी हुई हैं।