WWE सुपरस्टार समोआ जो ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने रैसलमेनिया 34 के लिए अपने ड्रीम ओप्पोनेंट का खुलासा किया। समोआ जो ने अभी तक रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं लिया है लेकिन इस बार ग्रेट स्टेज का पार्ट बनने के लिए समोआ जो तैयार है।
"रैसलमेनिया की बात जब आती है तो ये मौका काफी खास होता है , मैं अगली रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। अगर फिन बैलर , एजे स्टाइल्स या फिर सीना के खिलाफ मैच होता है तो भी अच्छा होगा। मैं रैसलमेनिया 34 के लिए तैयार हूं। " रैसलमेनिया 34, 8 अप्रैल 2018 को मर्सेडीज-बेंज सुपरडोम , न्यू ऑर्लिन्स, लुईज़ियाना में होने वाला है।कयास लगाया गया है कि आने वाली रैसलमेनिया में काफी रोमांचक और बड़े मैच देखने को मिलेंगे। समोआ जो ने साल 2000 के करीब WWE में अपना करियर शुरु किया था लेकिन उन्होंने कुछ मैच के बाद ROH, NJPW और TNA में काम किया। TNA में रहते हुए समोआ जो चैंपियन के साथ साथ बड़े सुपरस्टार भी बन गए। समोआ जो ने NXT में साल 2015 मे कदम रखा। उसके बाद साल 2017 जनवरी में समोआ जो ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया और सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया।समोआ जो को पुश देते हुए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ग्रेट बॉल्फ ऑफ में मैच दिया गया लेकिन समोआ को ब्रॉक ने एफ-5 मारके हरा दिया। इस हफ्ते की रॉ में समोआ जो , रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रौमैन का मैच हुआ, जिसको रोमन रेंस ने जीत लिया। हालांकि समरस्लैम पीपीवी के लिए रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे मैच का एलान कर दिया है । ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल रोमन रेंस , समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब देखना होगा कि समोआ जो समरस्लैम में क्या कमाल करते है और WWE में समोआ जो का करियर किस तरह से आगे बढ़ता है, समोआ जो का ड्रीम मैच रैसलमेनिया 34 में किस बड़े सुपरस्टार के खिलाफ होता है ये देखना रोमांचक होगा।