समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लेने के बाद समोआ जो ने WWE 2K18 लॉच पार्टी के दौरान समोआ जो ने WWE में अपने पिछले 6 महीनों के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने यहां अपने भविष्य और ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने को लेकर भी चर्चा की। इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने ने कहा की वो अपने प्रदर्शन से थोड़ा बहुत खुश है। जब से वो मेन रोस्टर में आए है। उऩ्होंने ये भी कहा है कि वो अपने आप को WWE का फ्यूचर देखते है और यकीन है की वो अपने लक्ष्य को यहां पा कर रहेंगे।
इस साल जनवरी की शुरूआत में समोआ जो ने मेन रोस्टर में कदम रखा था। 2 साल NXT के WWE डेवलपमेंट प्रमोशन में काम करने के बाद उन्हें ये मौका मिला। समोआ जो तुरंत ही टॉप में चले गए और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करने का मौका मिला। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन्हें लड़ने का मौका मिला। हालांकि यहां पर वो ज्यादा टाइम तक नहीं रह पाए। जो ने खुलासा किया की एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें जो मौका मिला, उसे वो आगे तक ले जाएंगे। एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच में नंबर कंटेंडर यूनिवर्सल टाइटल के लिए समोआ जो बने थे। जो ने ये भी कहा की उन्हें WWE में अपना भविष्य नजर आता है। उऩका कहना था की," मैंने यहां पर अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं उसको भुनाने की कोशिश करूंगा। लोग क्या कहेंगे और दिमागी स्तर क्या रहेगा। मुझे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मुझे यहां सिर्फ जीतना है". ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने को लेकर भी समोआ जो ने कहा की," ब्रॉक लैसनर हमेशा अपने प्लान को अपने चेस्ट पर रखते है। उन्होंने जरूर कोई ना कोई ऑप्शन खोला जरूर होगा। उन्हें अपने प्लान भी पसंद है। और हो सकता है की वो चले जाए क्योंकि उनके निर्णय बहुत पक्के होते हैं। इस हफ्ते अब रॉ में समोआ जो का मुकाबला किससे होगा ये साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इशारा जॉन सीना की तरफ है। अब अगले रॉ के एपिसोड में पता चलेगा की समोआ का मुकाबला किसके साथ होगा। जॉन सीना और समोआ जो ने साल 2000 में साथ ही अपने करियर की शुरूआत की थी।