क्या पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो चोटिल हैं?

Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार समोआ जो एक चोट से पीड़ित हैं। NXT लाइव इंवेट की पिछली रात को समोआ आए और उन्होंने घोषणा की है कि वह फाइट नहीं लड़ पाएंगे। समोआ, शिंसुके नाकामुरा/टाई डीलिंजर और बॉबी रूड/ एंड्राइड सीन अलमास के बीच चल रहे मेन इंवेट में रिंग के किनारे मौजूद थे। समोआ की हाल ही की बुकिंग के हिसाब से समोआ चोट पर संदेह बढ़ता जा रहा हैं। न्यूकासल में 10 दिसबंर को हुए इंवेट में शिंसुके नाकामुरा, डीलिंजर और बडी मर्फी ने समोआ जो, बॉबी रूड, इलियास सेमसन को हरा दिया। दिलचस्प बात यह थी कि समोआ जो और नाकामुरा इस मैच में ज्यादा कुछ नही किया और इसे सुरक्षित तरीके से खेला था। WWE NXT में हुए शिंसुके नाकामुरा और समोआ जो के बीच NXT चैम्पियनशिप स्टील केज मैच की हाईलाइट आप नीचें देख सकते है:

Ad
youtube-cover
Ad

गोल्ड कोस्ट में 12 दिसंबर को हुए NXT के लाइव इंवेट में एक और चीज सामने निकल कर आई, जिसमें देखा गया कि नाकामुरा और टीएम-61 ने समोआ जो और द रिवाइवल को हरा दिया। इस मैच में एक चीज गौर करने वाली थी कि द रिवाइवल और टीएम-61 ने मैच के दौरान ज्यादा सक्रिय रहे, मैच में कुछ एक्शन रूड और डीलिंगर ने भी दिखाए,लेकिन समोआ की तरफ से कुछ देखने को नही मिला। कुछ दिनों पहले सिडनी में हुए एक इंवेट में कुछ ऐसे और उदाहरण देखने को मिले जिससे समोआ की चोट पर संदेह और बढ़ गया था। मैच के दौरान समोआ का खेल उनके खलने के अंदाज से बिल्कुल अलग था और कुछ साधारण मूव्स के बाद ही मैच हाथ से निकल गया। मेन इंवेट फैटल 4 वे मैच में हुआ, जहां पर नाकामुरा बनाम समोआ बनाम रूड बनाम डीलिंगर के बीच होना था, लेकिन बाद में इसे सिक्स मैन मैच कर दिया गया। फैंस को यह आइडिया ज़रा भी पंसद नही आया और उन्होंने अपना गुस्सा बू करके निकाला। हालांकि समोआ के घायल होने की आधिकारिक पुष्टी अभी तक नही हुई हैं। टोरंटो में हुए NXT में जहां, समोआ जो ने दूसरी बार NXT टाइटल जीता, इस मैच की हाईलाइट आप नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications