रोमन रेंस ने आज हुई WWE मंडे नाइट रॉ में आईसी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया था, जिसके बाद उन्होंने शो में इलायस के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंड किया था। इलायस को हराने के बाद जब रोमन रेंस बैकस्टेज जा रहे थे, तो एक दम से एंट्रैंस रैंप पर पीछे से आकर समोआ जो ने रोमन रेंस के ऊपर हमला कर दिया था और उन्हें कोकिना क्लच दे दिया। समोआ जो इतने गुस्से में नजर आ रहे थे कि उन्होंने रेफरी द्वारा रोके जाने के बाद भी उन्होंने एक बार फिर रेंस पर हमला कर दिया था। .@SamoaJoe comes out of NOWHERE!! #RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/MnMMXcnlyN — WWE (@WWE) November 28, 2017 इस अटैक करने के बाद समोआ जो ने ट्वीट किया कि रोमन रेंस ने अपने भविष्य देख लिया है कि उनके साथ आगे क्या होगा। Roman can now be called a prophet for he has seen his future. https://t.co/CpEUudJDKz — Samoa Joe (@SamoaJoe) November 28, 2017 आपको बता दें कि रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते ही द मिज को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद रेंस ने इस बात का एलान किया था कि वो हर हफ्ते आईसी अोपन चैलेंज लेकर आएंगे। हालांकि जिस तरह से समोआ जो ने रोमन रेंस के ऊपर हमला किया, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि अब फैंस को रोमन रेंस और समोआ जो के बीच फिउड देखने को मिल सकती है। वैसे भी लाइव इवेंट के दौरान भी इन दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल रहे हैं। रोमन रेंस और समोआ जो के बीच हुए सिंग्लस मैच की बात की जाए, तो आजतक मेन रोस्टर में रोमन रेंस के हाथ जो के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है और निश्चित ही इस फिउड में रोमन रेंस इस आंकड़े को सुधारना चाहेंगे। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर रोमन रेंस इस अटैक के बाद किस तरह से जवाब देते हैं और वो अपना बदला लेना चाहेंगे।