रोमन रेंस ने आज हुई WWE मंडे नाइट रॉ में आईसी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया था, जिसके बाद उन्होंने शो में इलायस के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंड किया था। इलायस को हराने के बाद जब रोमन रेंस बैकस्टेज जा रहे थे, तो एक दम से एंट्रैंस रैंप पर पीछे से आकर समोआ जो ने रोमन रेंस के ऊपर हमला कर दिया था और उन्हें कोकिना क्लच दे दिया। समोआ जो इतने गुस्से में नजर आ रहे थे कि उन्होंने रेफरी द्वारा रोके जाने के बाद भी उन्होंने एक बार फिर रेंस पर हमला कर दिया था।
इस अटैक करने के बाद समोआ जो ने ट्वीट किया कि रोमन रेंस ने अपने भविष्य देख लिया है कि उनके साथ आगे क्या होगा।
आपको बता दें कि रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते ही द मिज को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद रेंस ने इस बात का एलान किया था कि वो हर हफ्ते आईसी अोपन चैलेंज लेकर आएंगे। हालांकि जिस तरह से समोआ जो ने रोमन रेंस के ऊपर हमला किया, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि अब फैंस को रोमन रेंस और समोआ जो के बीच फिउड देखने को मिल सकती है। वैसे भी लाइव इवेंट के दौरान भी इन दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल रहे हैं। रोमन रेंस और समोआ जो के बीच हुए सिंग्लस मैच की बात की जाए, तो आजतक मेन रोस्टर में रोमन रेंस के हाथ जो के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है और निश्चित ही इस फिउड में रोमन रेंस इस आंकड़े को सुधारना चाहेंगे। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर रोमन रेंस इस अटैक के बाद किस तरह से जवाब देते हैं और वो अपना बदला लेना चाहेंगे।