WWE रॉ सुपरस्टार समोआ जो ने हाल ही में Tampa bay 102.5 द बोन ड्रू गैराबो लाइव शो में हिस्सा लिया। जो ने उस दौरान कई मुद्दों पर बात की, जिसमें मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर चर्चा भी हुई और इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कैसे TNA में कर्ट एंगल के साथ हुई फिउड से उन्हें लैसनर के खिलाफ फायदा मिला। उस इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने बताया, "जब आप ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने जाते हैं, तो वो बहुत सारी चीजों पर ध्यान नहीं देते, बल्कि उनका सारा फोकस अपने विरोधी को नीचे गिराने पर होता है। इसी वजह से ब्रॉक कभी भी ज्यादा तैयारी के साथ रिंग में नहीं आते और यह उनका सबसे बड़ा पॉजिटिव है। दूसरों के खिलाफ यह आइडिया चल जाता है, लेकिन मेरे खिलाफ यह कभी भी कामयाब नहीं हो सकता। अगर कोई मुझे नीचे गिराना चाहता है, तो मैं उन्हें भी गिराने के लिए तैयार रहता हूं। " समोआ जो का सामना ब्रॉक लैसनर से सबसे पहले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हुआ, जहां एक शानदार मैच के बाद 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच शुरू होने से पहले ही लैसनर के ऊपर हमला करने के बावजूद समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियन को नीचे नहीं गिरा पाएं। हालांकि इस पूरी कहानी के दौरान समोआ ने लगातार लैसनर के ऊपर दबाव बनाए रखा था। समोआ जो इसके अलावा रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल जब 2006 में TNA में गए थे, तो वो उनके साथ फिउड में आए थे। इन दोनों की फिउड कंपनी के इतिहास के सबसे बेहतरीन फिउड में से एक थी और इस बीच उन दोनों ने कई शानदार मैच भी लड़े।
जो ने बातचीत करते हुए कहा, " जिस तरह मैने ब्रॉक लैसनर को उनकी लिमिट तक लेकर गया, ऐसा बहुत ही कम स्टार्स कर पाए हैं। वो एक शेवड गोरिला हैं और वो काफी मजबूत भी हैं। लैसनर को खुद भी नहीं पता कि वो कितने शक्तिशाली है, उनके पास जो कंट्रोल है उसकी कोई तुलना नहीं है।" पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने एंगल के साथ हुई फिउड के बारे में भी बात की और कहा कि उसी वजह से ही वो लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए इतने अच्छे से तैयार हो पाया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में लैसनर एंगल का बड़ा वर्जन थे। इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया है कि समरस्लैम पीपीवी में लैसनर अपने टाइटल को फैटल 4 वे मैच में समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि उससे पहले रेंस, स्ट्रोमैन और समोआ जो के बीच अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।