समोआ जो ने बताया कि क्यों वो रिंग में एंट्री करते वक्त तोलिया पहनकर आते हैं

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में सभी रैसलरों के खास स्टाइल, पहनावे की वजह से फैंस के बीच खास पहचान बनाते हैं। फिर बातें चाहें रिक फ्लेयर, हल्क होगन, जॉन सीना, शार्लेट की हो। रॉयल रम्बल के बाद WWE मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले समोआ जो का इन रिंग गीयर बड़ा ही सिंपल है। द डैस्ट्रॉयर समोआ जो रिंग में एंट्री करते वक्त कंधों पर एक तोलिया लगाए रखते हैं। For the Win को दिए इंटरव्यू में बताया कि माइक टायसन से प्रभावित होकर वो तोलिए का इस्तेमाल करते हैं। समोआ जो रिंग में तोलिया पहनकर आते हैं, वो उनकी पर्सनैलिटी पर काफी जचता है लेकिन किस वजह से उन्होंने इसे अपनाया वो और भी ज्यादा दिलचस्प है। फोर द विन को दिए इंटरव्यू में समोआ जो ने बताया कि वो बॉक्सिंग लैजेंड माइक टायसन से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और किस कारण से उन्हें तोलिया लटकाना शुरु किया। समोआ जो ने कहा, "मुझे रिंग में आते हुए तोलिया लटकाकर आना पसंद हैं। बॉक्सिंग लैजेंड माइक टायसन भी रिंग में ऐसी ही आते थे। मैंने एक बार ये पहनना शुरु किया और फिर कभी नहीं रुका।" 38 साल के समोआ जो समरस्लैम में मेन इवेंट मैच में हिस्सा होंगे। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फैटल 4 वे मैच में भिडेंगे। WWE में दूसरा मौका होगा जब समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का हिस्सा होंगे।

समोआ जो ने 2017 के रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ में डैब्यू किया था। ट्रिपल एच के शिष्य के तौर पर डैब्यू करते हुए उन्हें सैथ रॉलिंस पर अटैक करते हुए उन्हें कोकिना क्लच में लॉक कर लिया। इस दौरान सैथ रॉलिंस के घुटने में चोट भी लग गई थी।
रैसलमेनिया के बाद से समोआ जो का मेन रोस्टर में काफी प्रभाव रहा है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था।