समोआ जो ने मेन रोस्टर में आते ही खुद को रॉ के सबसे खतरनाक हील में से एक बना लिया है। स्मोआ जो रॉयल रम्बल के बाद अपने डैब्यू से ही सैथ रॉलिंस के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। जो अगर इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो वो जल्द ही मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं। द डैस्ट्रॉयर समोआ जो ने रिंग ऑफ ऑनर, TNA, NXT में भी जल्द ही अपना बड़ा नाम कमाया था। समोआ हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट 'Talk Is Jericho' में नजर आए। जो ने इस दौरान NXT में साइन किए जाने के बाद के एक चौंकाने वाले वाकये के बारे में बताया। पोडकास्ट के दौरान क्रिस जैरिको को बताते हुए समोआ जो ने कहा, "WWE के अधिकारियों का शुरुआती आइडिया था कि मुझे सिर्फ NXT में ही रखा जाए। लेकिन मुझे फैंस की वजह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। जिस कारण चीजें बदल गई और मैं मेन रोस्टर में आ गए। WWE की बात करें, तो मेरा मेन रोस्टर में आना पहले से तय नहीं था। WWE के अधिकारियों को लगता था कि मुझे सिर्फ NXT में ही यूज़ किया जा सकता है, उसके आगे के बारे में वो लोग सोच भी नहीं रहे थे।" समोआ जो के लिए अच्छी चीज़ ये रही कि उन्होंने अपने नाम को कई साल पहले ही ट्रेडमार्क करा लिया था। इस पर उन्होंने कहा, "मैंने अपने नाम समोआ जो को पहले ही ट्रेडमार्क करा लिया था। इससे चीजें काफी आसान हो जाती हैं। मैं ये नाम WWE को लीज़ पर दे सकता हूं, जब तक वो इस्तेमाल करना चाहें। मैं उन रैसलरों को कहना चाहूंगा जिनका नाम ट्रेडमार्क नहीं हैं, वो खुद हैं ही नहीं"। जो ने दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में लड़कर खुद के लिए नाम कमाया है। मेन रोस्टर में आकर सफलता हासिल करने के पीछे उनकी सालों की कड़ी मेहनत का हाथ है।