साल 2017 के रॉयल रम्बल के बाद WWE में डैब्यू करने वाले समोआ जो ने करीब 1 ही साल में खुद को रोस्टर का खतरनाक सुपरस्टार बना लिया है। पिछले साल आयोजित हुए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर और जो के बीच मैच हुआ। इस मैच का बिल्डअप बेहद ही शानदार था और दोनों ही सुपरस्टार्स की सब ने काफी तारीफ की। समोआ जो ने हाल ही में हुए In This Corner पोडकास्ट के दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने को लेकर कई बातों का खुलासा किया। ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार से विरोधी द्वारा अच्छा मैच निकलवाना कोई आसान बात नहीं है। रैसलमेनिया 32 में डीन एम्ब्रोज़ और लैसनर के मैच के बाद डीन ने कहा था कि लैसनर ने मैच में अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया। ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मैच को लेकर बोलते हुए समोआ जो ने कहा, "ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करने के लिए आपको पहले से ही तैयार रहना पड़ेगा। लैसनर एक ऐसे रैसलर हैं, जो किसी को जरा भी मौका नहीं देते। अगर उनकी तरफ से मौका दिया जा रहा है, तो उसका भरपूर फायदा उठाना पड़ेगा और उसके लिए लैसनर बहुत मेहनत करवाएंगे।" जो ने आगे बोलते हुए कहा, "मैंने अपने रैसलिंग करियर के दौरान कई शानदार मैच लड़े हैं और ब्रॉक लैसनर के साथ उतरना मेरे लिए कोई अलग बात नहीं थी। ब्रॉक लैसनर को भी पता था कि हम दोनों एक फाइट के लिए उतर रहे हैं। लैसनर के साथ उतरते हुए पीछे हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अगर किसी ने उनके खिलाफ कमजोरी दिखाई तो वो बहुत बुरी तरह से अटैक करेंगे।" समोआ जो की ये बातें साबित करती हैं कि ब्रॉक लैसनर वाकई बीस्ट हैं और उनका सामना करना हर किसी के लिए आसानी नहीं है। जो ने लैसनर के साथ मैच लड़ने को गली में लड़ाई करने जैसा बताया। "जब आप ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में उतर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाह रहे हैं। ब्रॉक लैसनर बहुत ही शानदार हैं और अगर आपने अच्छा नहीं किया तो वो रिंग में बुरा हाल कर देंगे।"