"The Samoan Submission Machine" के नाम मशहूर समोआ जो ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसमें समोआ जो के रैसलिंग करियर की एक फोटो हैं, जिनमे वो खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो डालकर उन्हें प्रो रैसलिंग में खून-खराबे के बारे में बात की। समोआ जो दुनिया के जाने माने रैसलरों में से एक हैं, वो दुनिया भर की कई सारी रैसलिंग प्रमोशन के लिए मैच लड़ चुके हैं। जो ने रिंग ऑफ ऑनर (ROH) में खुद के लिए नाम कमाया और उसके बाद TNA में शानदार काम से फेमस हुए। WWE जॉइन करने से पहले समोआ जो ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में काम किया और कई सारे टाइटल जीते। साल 2015 में समोआ जो WWE NXT का हिस्सा बने। 2017 में रॉयल रम्बल के बाद डैब्यू करने वाले समोआ जो एक्सट्रीम रूल्स, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी को हैडलाइन कर चुके हैं। जो ने फोटो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, "भले ही प्रो रैसलिंग में आप कितनी भी सावधानी बरतें, लेकिन चोट तो लगकर रहेगी।" जो फोटो के जरिए बताना चाह रहे थे कि प्रो रैसलिंग बिजनेस में खून-खराबा होना, चोट लगना लाजमी है और इससे बचा नहीं जा सकता। चोट करियर के किस दौर में लग जाए, इस बात की कोई जानकारी नहीं होती। There will be blood. Despite the safeguards and precautions you may take, it is an inevitability. Most of you will freely shed it to protect those you love the most in dire circumstances. I have accepted it as a companion. A companion that will make itself known when you least expect it and will change fate & fortune with it's presence. I have accepted my companion, I look forward to helping my colleagues accept theirs, and they will..... A post shared by Samoa Joe (@samoajoe_wwe) on Sep 15, 2017 at 8:41pm PDT समोआ जो फिलहाल चोट की वजह से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो अक्टूबर के आखिर में वापसी कर सकते हैं। वो TLC पीपीवी का हिस्सा भी बन सकते हैं। चोट से वापसी करने के बाद समोआ जो का टारगेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप होगी।