समोआ जो WWE सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ का हिस्सा हैं। उन्होंने स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन को एक संदेश दिया और उनके सर्वाइवर सीरीज़ में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने पर अपना बयान दिया। द समोअन सबमिशन मशीन ने कहा, "किसी भी शख्स के पास जिंदगी में 2 तरह का रास्ता अपनाने की चॉइस होती है; एक रास्ता घमंड का होता और दूसरा बुद्धिमता है। समोआ जो ने कहा कि शेन मैकमैहन ने खुद को सर्वाइवर सीरीज़ में मैच में शामिल किया है क्योंकि उन्हें खुद पर काफी घमंड है। ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब सर्वाइवर सीरीज़ के मैच में शेन मैकमैहन ने खुद को शामिल किया है। पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज़ में शेन मैकमैहन ने डैनियल ब्रायन के कहने पर मैच में शिरकत की थी। पिछले साल हुए सर्वाइवर सीरीज़ के 5 ऑन 5 मैन्स एलिमिनेशन मैच में टीम स्मैकडाउन की जीत हुई थी। शेन मैकमैहन ने सर्वाइवर सीरीज़ मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करवाने में मदद की थी। हालांकि रोमन रेंस की स्पीयर की वजह से उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था। आपको बता दें कि स्मैकडाउन ने टीएलसी पीपीवी के बाद रॉ में आकर उनके स्टार्स पर अटैक कर दिया था। सर्वाइवर सीरीज़ को ध्यान में रखकर स्मैकडाउन पर उठाया गया ये एक शानदार कदम था। सर्वाइवर सीरीज़ में ट्रैडिशनल एलिमिनेशन मैच देखने को मिलते हैं, इस बार पुरुष और महिला रैसलरों की टीमों के बीच मैच होगा। रॉ की टीम में ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, जेसन जॉर्डन, कर्ट एंगल और समोआ जो शामिल हैं, वहीं स्मैकडाउन की टीम में बॉबी रूड, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, शेन मैकमैहन और शिंस्के नाकामुरा शामिल हैं। अगले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज़ से पहले आखिरी रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में पूरी उम्मीद की जा सकती है कि रॉ की टीम स्मैकडाउन द्वारा किए गए अटैक का बदला ले।