WWE के द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ के बाद आज रिंग में कदम रखा। उन्हें जरा भी अहसास नहीं था कि आने वाले कुछ मिनट काफी भारी होंगे। ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन रिंग में आकर प्रोमो कर रहे थे, तभी द ड्रैस्ट्रॉयर रिंग में आ गए और WWE यूनिवर्सल चैंपियन और चैलेंजर एक दूसरे के घूरने लगे। ब्रॉक लैसनर पर समोआ जो ने अटैक कर दिया, उसके बाद दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को मारना शुरु कर दिया। नौबत ये आ गई कि कर्ट एंगल को ब्रॉक औऱ जो की लड़ाई छुड़वाने के लिए रिंग में पूरे WWE रॉ रोस्टर को बुलाना पड़ा। आधे स्टार्स ने समोआ जो और आधे स्टार्स ने ब्रॉक लैसनर को पकड़ा, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। उसके बाद रॉ में बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर को धमकी दी और कहा कि वो अगले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। WWE के प्रेजेंटर ने समोआ जो से पूछा कि आज ब्रॉक लैसनर के साथ हुई भिड़ंत के बाद क्या उनकी स्ट्रेेटेजी में कोई बदलाव आएगा, इस बात का जवाब देते हुए समोआ जो ने कहा, "मेरे प्लान में कोई बदलाव नहीं आया है, मैं अपनी तय रणनीति के साथ रिंग में उतरूंगा। मेरे और ब्रॉक की दुश्मनी में शब्दों का इस्तेमाल नहीं होता बल्कि एक्शन देखने को मिलता है।" "मेरा रिएक्शन रिंग में जाकर ब्रॉक लैसनर की आंखों में आंंखें डालकर देखना था, ताकि ब्रॉक लैसनर को भी पता चले कि उनका सामना किसके साथ होने जा रहा है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में भी ब्रॉक की आंखों में आंखे डालकर देखूंगा और कोकिना क्लच में जकड़कर उन्हें हमेशा के लिए सुला दूंगा और WWE का नया यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा।"
आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले हुए WWE एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच में समोआ जो ने जीत हासिल की और वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। 9 जुलाई को होने वाले WWE रॉ के अगले एक्सक्लूजिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पहली बार समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे।