WWE NXT का अगला पीपीवी TakeOver: 36 होगा और इसका आयोजन 22 अगस्त को होगा। अभी तक इस इवेंट के लिए मैचों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एक मैच लगभग तय माना जा रहा है। पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जो (Samoa Joe) का मुकाबला इस इवेंट में कैरियन क्रॉस के साथ होगा। रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। कुछ दिनों में इस मैच का ऐलान कर दिया जाएगा। करीब 17 महीने बाद समोआ जो अब एक्शन में नजर आएंगे।WWE सुपरस्टार समोआ जो को लेकर बड़ी खबरसमोआ जो के फैंस के लिए बडी़ खबर ये हैं कि वो पिछले साल फरवरी के बाद अब एक्शन में नजर आएंगे। 27 जुलाई को इस इवेंट का आयोजन किया गया था और रिपोर्ट में ये भी कंफर्म किया गया कि समोआ जो एक्शन में नजर आएंगे।🎶Tick Tock, Tick TockGuess who's come to smash your clock 🎶#WWENXT @SamoaJoe @WWEKarrionKross pic.twitter.com/ijVWwjjolt— WWE (@WWE) July 21, 2021जून में समोआ जो ने NXT में वापसी की थी और इससे पहले वो Raw में कमेंट्री की भूमिका निभा रहे थे। इंजरी के कारण समोआ जो काफी लंबे समय से एक्शन में नजर नहीं आए। समोआ जो को कंपनी ने रिलीज भी कर दिया था लेकिन ट्रिपल एच की वजह से उनकी वापसी हुई। जो ने वापसी के बाद ही कैरियन क्रॉस के साथ पंगा ले लिया था। पिछले हफ्ते कैरियन क्रॉस ने समोआ जो के ऊपर खतरनाक हमला भी कर दिया था। कैरियन क्रॉस का मेन रोस्टर में डेब्यू हो गया है। पहले ही मैच में जैफ हार्डी ने उन्हें हरा दिया था। कैरियन क्रॉस के पास इस समय NXT चैंपियनशिप भी है और वो इस इवेंट में इसे हार सकते हैं। यानि की समोआ जो दूसरी बार NXT चैंपियन बनेंगे। ऐसा होगा तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। समोआ जो एक्शन में देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट में कहा गया कि समोआ जो को WWE की मेडिकल टीम ने क्लियर कर दिया है। अब वो रिंग में लड़ने के लिए सक्षम माने जा रहे हैं। समोआ जो के आने से NXT को बहुत फायदा हो रहा है और अगर वो चैंपियन बनेंगे तो फिर और भी मजा आ जाएगा।Kross vs. Joe for the NXT title is official for the 8-22 Takeover.— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) July 22, 2021