Cageside Seats मुताबिक अगर समोआ जो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर से हार भी जाते है फिर भी उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।समोआ जो ने ब्रे वायट, फिन बैलर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को एक्स्ट्रीम रुल्स में हराया और नंबर वन 1 कंटेंडर बन गए जिससे ब्रॉक लैसनर को उन्होंने चैलेंज किया। रॉ के कुछ एपिसोड में ब्रॉक और समोआ जो के बीच लड़ाई देखने को मिली, हालांकि ये सैगमेंट छोटा था लेकिन सभी फैंस का दिल समोआ जो ने जीत लिया। रॉ के पिछले एपिसोड में समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर पर अटैक किया और कोकिना क्लच में पकड़ लिया। अब सभी फैंस को इंतजाह है ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का जब ब्रॉक अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेंगे। Cageside seats की रिपोर्ट के मुताबिक WWE समोआ जो के काम से और लैसनर के खिलाफ फिउड से काफी खुश है जिसके लिए उन्हें आगे भी पुश मिल सकता है।रिपोर्ट के मुताबिक WWE अभी तय नहीं कर पा रही है कि वो ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच समरस्लैम में रखे या फिर फेटल 4 वे मैच। हालांकि फेटल 4 वे मैच ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि उस मैच में लैसनर, रेंस, स्ट्रोमैन और जो हो सकते हैं। WWE समोआ जो को बड़ा पुश दे सकती है, जिसके लिए लैसनर के खिलाफ उन्हें हारना पड़ेगा। हालांकि अभी तक जो काफी अच्छा कर रहे है लेकिन डर इस का भी है कि समोआ की हालत भी डीन एम्ब्रोज की तरह न हो जाए जैसे रैसलमेनिया 32 के उनकी हुई थी। खैर,समोआ जो अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लड़ने वाले हैं। देखा जाए तो समोआ जो ब्रॉक पर काफी हावी दिख रहे हैं। अब देखना काफी रोमांचक होगा कि पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का ताज किस सुपरस्टार के सिर सजता है।