WWE सुपरस्टार समोआ जो हाल ही में 102.5 The Bone के Drew Garabo Live पर नजर आए। इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने काफी सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने एक दिलचस्प घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से WWE ने जॉन सीना को हायर किया। शो के दौरान समोआ जो ने बताया कि कैसे उनके साथ लड़े गए एक मैच के कारण जॉन सीना को WWE ने साइन किया और तब के WWE टैलेंट हैड जिम रॉस ने उनको लेकर क्या कहा। WrestlingInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक समोआ जो ने बताया, "जॉन सीना के मेरे साथ लड़े गए मैच की वजह से WWE ने उन्हें हायर किया। मुझे याद है WWE के लोग जॉन सीना को देखने के लिए आए थे। सीना उस दौरान काफी शानदार लगते थे और वो मेरे बेहद अच्छे दोस्त थे। ऐसे में सीना की मदद करने और उन्हें अच्छा दिखाने में मुझे कोई झिझक नहीं थी। मैच के बाद जिम रॉस के पास गया, जोकि WWE के टैलेंट हैड थे। मैंने रॉस से पूछा कि क्या मुझे मौका मिल सकता है। लेकिन मुझे मना कर दिया था, मैं तब प्रोफेशनल रैसलिंग में सिर्फ 2 साल का ही एक्सपीरियेंस रखता था।" "फिर मुझे लगा कि अगर मैं WWE में नहीं जा सकता तो दूसरी जगह ध्यान लगाऊंगा। मैंने जापान जाने पर अपना फोकस लगाया और मुझे वहां जाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ और उसके बाद की चीजें इतिहास हैं।" समोआ जो ने जापान, TNA और दुनिया के दूसरे रैसलिंग प्रमोशन में कामयाबी हासिल करने के बाद WWE में कदम रखा। द डैस्ट्रॉयर के नाम से मशहूर समोआ जो ने रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ में डैब्यू करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक किया। डैब्यू के बाद से ही समोआ जो ने सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स को पराजित किया है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद खुद लैसनर ने भी समोआ जो की तारीफ की थी। फिलहाल समोआ जो का पूरा ध्यान समरस्लैम पर टिका है।