WWE सुपरस्टार समोआ जो ने अपनी रिंग में वापसी पर सोशल मीडिया का सहारा लिया है। समोआ जो पैर में लगी गंभीर चोट के कारण बाहर है , कयास लगाया जा रहा है कि वो रैसलमेनिया का भी हिस्सा नहीं होंगे। अगर समोआ जो ग्रैंड स्टेज का हिस्सा बन पाए तो फैंस के लिए काफी शानदार पल हो सकता है। समोआ जो को कंपनी द्वारा रॉ ब्रांड में काफी अच्छा पुश दिया था। समोआ जो ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच भी पिछले साल लड़ा था । जबकि WWE में कदम रखते हुए समोआ जो ने कई दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ा, समोआ जो शील्ड के तीनों मेंबर रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज पर अटैक कर चुके हैं। डीन एम्ब्रोज के WWE में ना होने का सबसे बड़ा कारण समोआ जो हैं क्योंकि उनके कारण ही डीन को चोट आई थी। इससे पहले भी समोआ जो अपने घुटने की चोट के कारण पिछले साल कुछ महीनों के लिए बाहर हुए थे। लेकिन अक्टूबर में समोआ जो ने वापसी की और जनवरी 2018 के पहले एपिसोड तक रॉ में दस्तक दी। समोआ जो ने रोमन रेंस के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भी मैच लड़ा लेकिन उन्हें पैर में चोट आई जिसके बाद वो बाहर हो गए। अब बुकर टी के पोडकास्ट में समोआ ने अपनी रिंग रिटर्न के बारे में बोलते हुए कहा कि हफ्ते दर हफ्ते ठीक हो रहे हैं। समोआ जो की चोट को देखते हुए प्रोफेशनल रैसलिंग एक्सपर्ट का कहना है कि वो शायद इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे।कपंनी पहले भी समोआ जो को लाइव इवेंट से बाहर कर चुकी है। समोआ को मई के महीने के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। अब समोआ जो ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके हाथ में यूनिवर्सल टाइटल है।
खैर, समोआ जो रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। रैसलमेनिया 34, 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या समोआ जो सरप्राइज एंट्री करते हुए हैरान करते है या फिर अगले साल ग्रैंड स्टेज में ही नजर आते हैं।