समाओ जो का डेब्यू जल्द मैन रोस्टर में होने वाला है, प्रो रैसलिंग फैंस को इस पाल का तभी से इंतजार था जब समाओ ने मई 2015 में NXT में पहला कदम रखा था।जो के पिछले कुछ हफ्ते शानदार रहे है जिस कराण उन्हें मैन रोस्टर में डाला गया है।वहीं अब फैंस जो को देखने के लिए ज्यादा उत्साहित हैं। IWNERD के मुताबकि WWE रॉयल रंबल 2017 में समाओ को एक सरप्राइज एंट्री के तौर पर उतार सकते है। हालांकि पहले ये कयास लगाया गया था कि जो स्मैकडाउन या रॉ में आ सकते हैं लेकिन कंपनी समाओ को रॉयल रंबल के मंच पर देखना चाहती है जो शायद जो के लिए बेहतर साबित हो। समाओ जो का NXT का सफर शानदार रहा है और दो बार टाइटल अपने नाम किया है। जो ने पहले ब्रुक्लिन में हुए NXT टेकओवर में नाकामुरा से खिताब गंवाया जिसके बाद टोरोंटो में हुए टेकओवर में समाओ ने फिर अपने टाइटल को हासिल किया, हालांकि ये टाइटल ज्यादा समय तक उनके पास नहीं रहा क्योंकि नाकामुरा ने जापान में हुए मैन इवेंट में जीत लिया।
कुछ समय पहले दोनों NXT सुपरस्टार्स के बीच एक स्टील केज मैच हुआ था जिससे नाकामुरा ने जीत कर समाओ को NXT ड्यूटी से फ्री कर उनके लिए WWE के रास्ते खोल दिए थे। जो को इस लिए बुलाया जा रहा है क्योंकि NXT के पास मौजूदा समय में कोई प्लान नहीं है, क्योंकि उन्हें हाल में हुई NXT टेपिंग्स में जगह नहीं मिली। WWE ने जो के लिए काफी अच्छे प्लान तैयार किया है लेकिन ये बात तय है कि समाओ जो रॉयल रंबल या फिर रॉ और स्मैकडाउन के किसी एपिसोड में नजर आ सकते है लेकिन वो पल समाओ के लिए एतिहासिक लम्हें से कम नहीं होगा।