PWMania.com और रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक समाओ जो WWE लाइव इवेंट में आएंगे साथ ही मंडे नाइट रॉ में दिखने वाले है। हालांकि सैथ के चोटिल होने के बाद समाओ का विरोधी तय नहीं किया गया है। समाओ ने NXT में साल 2015 डेब्यू किया था। हालांकि रैसलिंग की दुनिया में समाओ करीब 15 साल से अपना दम दिखा रहे हैं। रॉयल रंबल के बाद मंडे नाइट रॉ में समाओ जो ने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया और लंबे वक्त से चल रहे डेब्यू की खबरों पर विराम लगाया। सैथ रॉलिंस और समाओ जो का मैच कंपनी 5 मार्च को होने वाली फास्टलेन में रखना चाहती थी , लेकिन अचानक सैैथ के चोटिल हो जाने के बाद प्लान में बदलाव किया गया है क्योंकि सैथ को करीब 8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर रहना होगा। अफवाहें यहां तक भी थी कि जो स्मैकडाउन में जाएंगे और जॉन सीना के खिलाफ उनका फिउड देखने को मिलेगा, लेकिन रॉ में दस्तक देने के बाद ये खबरें सही साबित नहीं होने वाली। अगली रॉ में साफ हो जाना चाहिए कि समाओ जो का फिउड किस सुपरस्टार के खिलाफ होगा, जिससे अंदाजा लग जाएगा कि अगले महीने होने वाले हाउस शो फास्टलेन में वो किसके साथ लड़ते दिखेंगे। अगर किसी फैन ने पहले समाओ जो को रिंग में नहीं देखा है तो उनके लिए उनका मैच देखना काफी दिलचस्प होगा , समाओ अब मेन रॉस्टर में आ गए है हालांकि इस बिजनेस का वो साल 1999 से हिस्सा है। कयास लगाया जा रहा है कि WWE में समाओ जो का करियर उसी तरह से आगे बढ़ाया जाएगा जैसे कि एजे स्टाइल्स का दिखाया गया है क्योंकि दोनों का ही करियर काफी लंबा रहा है। फिलहाल अभी तक कुछ साफ नहीं है कि किसके खिलाफ समाओ जो का फिउड होगा लेकिन सैमी जेन, सिजेरो और वापसी के बाद फिन बैलर उनके लिए अच्छा विकल्प होंगे।