NXT सुपरस्टार समोआ जो और टाय डिलिंजर Royal Rumble में नजर आ सकते हैं

Ankit

Cageside Seats के मुताबिक NXT के दो सुपरस्टार रॉयल रंबल के मेन रोस्टर में दस्तक दे सकते हैं जो 29 जनवरी को होन वाली है। इस लिस्ट में पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो और फैंस के पसंदीदा टाय डिलिंजर दोनों ही रॉलय रंबल में डेब्यू कर सकते हैं। साल 1999 और 2001 के करीब समोआ जो और डिलिंजर दोनों सुपरस्टार्स ने इस करोबार में कदम रखा था। हालांकि जो ने ROH, TNA जैसे रैसलिंग कंपनी में काफी नाम कमाया है जबकि डिलिंजर ने OVW, FCW में थे और 10 अगस्त 2015 में NXT के साथ करार किया था। समोआ जो ने NXT में अपना पूरा दमखम लगाया है और वो बॉबी रोड्स के खिलाफ हील के बाद तैयार है। जबकि डिलिंजर की लोकप्रियत काफी है और कुछ सालों में इन्हें काफी पसंद किया गया है फैंस इनका नाम हमेशा चैंट करते है। हालांकि अब ये सुपरस्टार मेन रोस्र में जाने कक लिए तैयार है। रॉयल रंबल को करीब चार हफ्तें से कम का समय रह गया है , इस जिहाज से देखना दिलचस्प होगा कि जब ये टीवी पर आती है तो क्या कमाल करती है और इसके लिए कंपनी क्या सोच रही है। वहीं इन दोनों के डेब्यू के लिए सबसे अच्छा मंच 30 मैन रॉयल रंबल मैच होगा , जहां पर इन दोनों को सरप्राइज एंट्री के तौर पर शामिल कर सकते हैं। WWE जरुर कोई ना कोई प्लान तैयार कर चुका होगा ऐसे में रॉयल रंबल में परफेक्ट 10 को 10 वें नंबर की एंट्री मिल सकती है जो उनके लिए बेहतर मंच होगा। वहीं समोआ जो के लिए ज्यादा बेहतर होगा कि वो रॉयल रंबल से पहले कुछ समये रॉ में आए और ब्रॉन स्ट्रौमेन और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़े जिससे उन्हें हाईट मिलेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications