WWE ने जब से बैकलैश के लिए रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच का एलान किया था, तभी से फैंस को लगना शुरु हो गया था कि ये मैच काफी खतरनाक मोड़ ले लेगा। बैकलैश पीपीवी के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना अपने पुराने प्रतिद्वंदी समोआ जो के साथ हुआ। रेंस और जो के रिंग में आमने-सामने आने के बाद समोआ जो ने वहीं रणनीति अपनाई, जोकि उन्होंने कई महीने पहले ब्रॉक लैसनर के खिलाफ आजमाई थी। पिछले साल हुए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में बैल बजने से पहले ही समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर पर बुरी तरह से हमला कर दिया था। वो लैसनर को बाहर लेकर गए और उनकी पिटाई की। द डैस्ट्रॉयर जो ने लैसनर को अनाउंस टेबल के पास ले जाकर उन्हें पटक दिया और द बीस्ट के गिरने से अनाउंस टेबल पूरी तरह ठीक हो गई। ऐसा करने के बाद समोआ जो खुद रिंग में चले गए और लैसनर के रिंग में आने का इंतजार किया। लैसनर के आने के बाद रैफरी ने बैल बजवाकर मैच शुरु किया।  यही कहानी बैकलैश के मेन इवेंट में देखने को मिली। रोमन रेंस और खुद के रिंग में आने पर जो ने द बिग डॉग पर चीप शॉट मारा। मैच शुरु होने से पहले ही जो ने रेंस को मारना शुरु कर दिया और उन्हें मारते हुए रिंग के बाहर लेकर गए। पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जो ने रोमन रेंस उठाकर अनाउंस टेबल पर पटक दिया और टेबल टूट गई। उसके बाद उन्होंने दूसरी और तीसरी अनाउंस टेबल पर रेंस को धक्का देकर गिराया। NO TIME is being wasted by @SamoaJoe, as this match has not even started yet! #WWEBacklash pic.twitter.com/SaTnvq7T1Z — WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018 बैल बजने से पहले रोमन रेंस को जो के हाथों बुरी तरह से पिटाई खानी पड़ी। मैच शुरु होने के बाद रोमन रेंस को समोआ जो से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन आखिर में रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर मैच को जीत लिया।