APP.com को हाल ही में सुपरस्टार समाओ जो ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर समाओ जो ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए। यहां पर उनसे फ्यूचर में किस बड़े सुपरस्टार के साथ फाइट करने के बारे में सवाल पूछा गया। समाओ जो ने इस बात पर एजे स्टाइल्स का नाम लिया। समाओ जो और एजे स्टाइल्स एक दूसरे के काफी करीबी है। खासतौर पर TNA के टाइम पर ये दोनों एक दूसरे के लिए खास थे। इन दोनों ने इस कंपनी को बिल्ड करने के लिए काफी मेहनत की। पूरी दुनिया में TNA का नाम इन्हीं की वजह से है। इन दोनों ने साथ में TNA में काम कर काफी समय तक रैसलिंग फैंस को इंटरटेन किया। कंपनी के कई बड़े मैचों में उन्होंने प्रतिभाग किया है। समाओ जो का ये सोचना है कि उनकी कहानी खत्म नहीं हुई है और वो एजे के साथ रिंग में दोबारा मिलने के लिए तैयार है। लेकिन इस बार TNA नहीं WWE में। APP.com को दिए गए इंटरव्यू में समाओ जो का कहना था कि," इस बात की बहुत लंबी चौड़ी लिस्ट हो सकती है कि मैं किन-किन सुपरस्टार के साथ फाइट नहीं करना चाहता हूं। कुछ लोग है जिनका मैं मुकाबला करना चाहता हूं। मेरी लिस्ट में बहुत बड़े बड़े नाम है। रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना ऐसे है जिनका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। मैं ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, ब्रे वायट भी है। मुझे उम्मीद है कि इन सभी के साथ भविष्य में मुकाबला करने के लिए तैयार हूं।" 4 जून को एक्सट्रीम रूल्स होना है। समाओ जो ने यहां पर कुछ नाम लिए जिनके साथ वो मैच चाहते है। इसमें रोमन रेंस, ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर का नाम लिया। शायद फाइव फैटल वे एक्सट्रीम रूल्स मैच इन सभी के बीच हो सकता है। इस मैच की घोषणा तब हो सकती है जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नया नंबर वन कंटेेंडर सामने आएगा। अगर यहां पर समाओ जो यहां पर जीत जाते है तो वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिर फाइट कर सकते है।