इस हफ्ते रॉ में एक दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें एक साथ रिंग में मौजूद थे WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर, द डिस्ट्रॉयर समोआ जो, रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल और द बिग डॉग रोमन रेंस। उस सैगमेंट के दौरान लैसनर, रेंस और समोआ जो ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा और साथ में खूब बेइज्जती की। हालांकि उसी दौरान कर्ट एंगल ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के लिए अगले हफ्ते के लिए रोमन रेंस और समोआ जो के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच का एलान किया। समोआ जो ने इस बीच रॉ के बाद भी अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट कर सबको बचके रहने की सलाह दी और अपने ट्वीट में पंच का साइन बनाकर लिखा कि यह किसी को भी मिल सकता है। फैंस वो ट्वीट नीचे देख सकते हैं:
आपको बता दें कि समोआ जो ने इस हफ्ते रॉ में पहले रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उनसे अबतक नहीं जीत पाए हैं और उसके बाद उन्होंने लैसनर पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में उन्हें मिली जीत सिर्फ तुक्का थी और वो उनसे दोबारा लड़ने से डरते हैं। अब अगले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच नंबर 1 कंटेंडर के लिए मैच होना है और उसके विजेता का सामना समरस्लैम में बीस्ट ब्रॉक लैसनर से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के मैच से पहले जितना भी बिल्डअप देखने को मिला, उसमें समोआ जो का ही पलड़ा भारी था और ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में भी उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे वो चैंपियन बनने के करीब आए। इसके साथ रोमन रेंस के साथ भी अबतक वो अविजित हैं, इसी कारण से वो इतने आक्रमक रूप में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह तो अगले हफ्ते ही पता चलेगा कि क्या वो अगले हफ्ते रोमन रेन्स को हराकर नंबर 1 कंटेंडर बन पाएंगे या नहीं।