क्रिसमस के दिन हुए मंडे नाइट के एपिसोड में रोमन रेंस ने आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किसया मोआ जो के खिलाफ। पूर्व NXT चैंपियन ने रेंस के ऊपर दबदबा बना लिया था और वो रेंस के चोटिल आर्म पर बुरी तरह से अटैक कर रहे थे। हालांकि रेंस ने सही समय में पलटवार करते हुए जो को कॉर्नर पर ले जाते हुए उनको मारना शुरू कर दिया, जिसके बाद रेफरी ने रेंस को ही डिसक्वालिफाय कर दिया। रोमन रेंस ने मैच के बाद समोआ जो के ऊपर अटैक जारी रखा और उनके कंधे को पहले स्टील स्टेप्स पर और उसके बाद उन्हें स्टील चेयर पर दे मारा। इस अटैक के बाद रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने जो कहा था रॉ में वो ही किया। अगर तुम मेरे भाई के ऊपर हमला करोगे, तो मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं। समोआ जो से जाकर पूछिए।"
I’m a man of my word. If you hurt my brother, I WILL hurt you. Just ask @SamoaJoe. #WitnessMe #Raw
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 26, 2017
पिछले हफ्ते रॉ में समोआ जो ने डीन एंब्रोज के हाथ को चोटिल किया था और उसकी वजह से वो लंबे समय के लिए एक्शन से दूर हो गए हैं। एंब्रोज के चोटिल करने के बाद जो ने कहा था कि वो शील्ड के हर एक मेंबर के ऊपर हमला करेंगे। इससे पहले वो रैसलमेनिया से पहले सैथ रॉलिंस को भी चोटिल कर चुके हैं और अब उनका ध्यान रोमन रेंस के ऊपर है। रोमन रेंस ने मैच के बाद समोआ जो के ऊपर अटैक जारी रखा और उन्हें सुपरमैन पंच दिया। आईसी चैंपियन ने इसके बाद जो को रिंग स्टेप्स पर दे मारा और उनके ऊपर चेयर से भी हमला किया। हालांकि फिर भी जो खुद को बचाने में कामयाब हुए। रोमन रेंस और समोआ जो की दुश्मनी अगले हफ्ते रॉ में भी जारी रह सकती है, जोकि नए साल के दिन होगी। इसके अलावा इन दोनों का मैच रॉयल रंबल पीपीवी में आईसी चैंपियनशिप के लिए देखने को मिल सकता है।