मनी इन द बैंक की उलटी गिनती शुरु हो गए है। इस महीने ये स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड था, जिसमें मनी इन द बैंक के लिए लास्ट क्वालीफाई मैच हुआ। इस हफ्ते मैंस के आखिरी स्थान को भरने के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में बिग कैस, डेनियल ब्रायन और समोआ जो का हुआ। पहले ये मैच समोआ जो और ब्रायन के बीच होना था। दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में बिग कैस ने ब्रायन और समोआ जो के प्रोमो में दखल दिया जिसके बाद पेज ने इस मैच को मेन इवेंट ट्रिपल थ्रेट मैच तय किया। समोआ जो ने कोकिन क्लच डेनियल ब्रायन को लगाकर मैच को जीत लिया साथ ही मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए टिकट पक्की की है। इस बार 8 सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेंगे और किसी भी , कहीं भी चैंपियन बनने के कॉन्ट्रैक्ट के लिए दमखम लगाएंगे। चलिए नजर डालते हैं कि रॉ और स्मैकडाउन में से किस किस सुपरस्टार ने जगह बनाई है। रॉ - ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, बॉबी रुड और केविन ओवंस स्मैकडाउन- समोआ जो, द मिज, रुसेव और द न्यू डे ने जगह बनाई है। न्यू डे में किस मेंबर को चांस मिलेगा ये ऐलान नहीं किया है।
इसके अलावा समोआ जो ने अपनी जीत के बाद बातचीत की जहां उन्होंने MITB कॉन्ट्रैक्ट को जीतने का दावा किया है।
खैर, हर कोई अब अपनी अपनी जीत का दावा कर रहा है लेकिन अब देखना होगा कि 17 जून (भारत में 18 जून) को होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में कॉन्ट्रैक्ट को कौन जीतने वाला है।