Samu: WWE में अब सभी रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के बीच होने वाले ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक अगले साल ये मुकाबला देखने को मिल सकता है। आए दिन इस मैच को लेकर कई बयान आते रहते हैं। अनोई फैमिली के सदस्य और दिग्गज सामु (Samu) ने अब इस संभावित मैच के विजेता को लेकर बयान दे दिया है।रोमन रेंस अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। द रॉक का भी कंपनी में बहुत बड़ा नाम रहा। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। साल 2016 के बाद WWE रिंग में द रॉक ने कोई मैच नहीं लड़ा। फैंस लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होना चाहिए। WWE ने भी इस मैच के लिए बड़ा प्लान तैयार जरूर किया होगा।WWE रिंग में रोमन रेंस और द रॉक के बीच संभावित मैच को लेकर बयानSportskeeda Wrestling पर बात करते हुए सामु ने कहा,किसी को नहीं पता कि ये मैच होगा या नहीं। जितना मैं WWE को जानता हूं वहां ये मुकाबला जरूर हो सकता है। अगर ये मैच होगा तो फिर रोमन रेंस जीत हासिल करेंगे। मैं उनके साथ जाऊंगा। यूथ के हिसाब से मैं मानता हूं कि रेंस की जीत होगी।कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल WrestleMania 39 में रोमन रेंस और द रॉक के बीच मुकाबला हो सकता है। इस ड्रीम मैच का इंतजार फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ फाइट के लिए भी तैयार है। रोमन रेंस ने कुछ समय पहले बहुत बड़ा बयान रॉक को लेकर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर रॉक रिंग में आएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। WWE ने भी इस मैच के लिए बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। आने वाले समय में इस प्लान का खुलासा जरूर होगा। अब देखना होगा कि WWE रिंग में ये मुकाबला कब होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।