मैं चाहता हूं कि ब्रॉक लैसनर अंडरटेकर को एलिमिनेट कर रॉयल रम्बल मैच जीतें: सैंटिनो मरैला

हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार सैॆटिनो मरैला ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड के जस्टिन बैरेसो को इंटरव्यू देकर 2017 के रॉयल रम्बल के बारे में बात की। इंटरव्यू में मरैला ने रॉयल रम्बल में अपने रिकॉर्ड और करियर को लेकर बात की। अपने WWE करियर के दौरान मरैला ने कई रॉयल रम्बल मैचों में हिस्सा लिया। 2008 के रॉयल रम्बल में अंडरटेकर ने उन्हें 25 सेकेंड्स में एलिमिनेट कर दिया था। 2009 के रॉयल रम्बल में तो मरैला सिर्फ 1.9 सेकेंड के भीतर ही एलिमिनेट हो गए और उन्हें 1989 में बनाए गए द वॉरलॉर्ड के रिकॉर्ड़ को तोड़ा। 2011 के रम्बल मैच में सैंटिनो मरैला ने अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरी 2 बचे स्टार्स में से एक रहे। सैंटिनो मरैला ने 2017 के रॉयल रम्बल विनर को लेकर कहा, "मैं ब्रॉक लैसनर को रॉयल रम्बल जीतते देखकर खुश होऊंगा। मैं चाहता हूं कि ब्रॉक लैसनर अंडरटेकर को एलिमिनेट कर जीते। इस रॉयल रम्बल मैच में काफी सारे बड़े नाम होंगे, जिसका मतलब है कि वो बड़े नाम नहीं जीतेंगे। रॉयल रम्बल मैच में सबसे कम समय बिताने के रिकॉर्ड़ के बारे में मरैला ने कहा, "मेरा रॉयल रम्बल मैच में 1.9 सेकेंड टिकने का रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहेगा। मुझे पता है कि इस रिकॉर्ड को कैसे तोड़ा जा सकता है, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताऊंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़े"। इस रिकॉर्ड के बारे में मरैला ने कहा, "मैं जानता था कि वॉरलॉर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा। अपने इस रिकॉर्ड को लिए मैंने खास स्ट्रैटेजी अपनाई थी ताकि केन मुझे जल्दी से एलिमिनेट कर सकें। सैंटिनो मरैला ने भले ही रॉयल रम्बल मैच को लेकर अपना फेवरेट रैसलर चुन लिया है, लेकिन इस बार काफी सारे बड़े सुपरस्टार रम्बल मैच में हिस्सा ले रहे हैं। जिसे देखते हुए मैच के विजेता को चुनना आसान नहीं होगी। 29 जनवरी को पता चल जाएगा कि कौन रम्बल मैच जीतकर रैसलमेनिया में जाएगा।