सैन्टिनो मैरेला WWE से साल 2014 में रिटायर हो गए थे, लेकिन मैन इवेंट रैडियो पर सैन्टिनो मैरेला ने खुलासा किया कि उनका करियर द बल्गेरियन ब्रूट यानी रुसेव के कारण खत्म हुआ। सैन्टिनो ने बताया कि उनका आखिरी मैच रुसेव के खिलाफ था, जहां उन्होंने कैमल क्लच मारकर मेरी पीठ तोड़ दी थी जिसके कारण मैं अपनी गर्दन भी हिला नहीं सकता था और मुझे WWE से रिटायर होना पड़ा।
सैन्टिनो का डेब्यू 27 अप्रैल 2007 में हुआ था जब विंस मैकमैहन ने भीड़ में से उन्हें उमागा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए चुना था। उसी रात सैन्टिनो ने चैंपियनशिप भी जीती और रैसलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया। अपने 9 साल के WWE करियर के दौरान सैन्टिनो ने Damien Sandow, Zeb Colter, Cameron, El Torito, Hornswoggle, जैसे कई सितारों के साथ काम किया। हालांकि इन सितारों को ज्यादा फैम नहीं मिला या यूं कहे कि WWE इन सभी सितारों को सही तरह से उपयोग नहीं कर पाया। सैन्टिनो को हमेशा से एक कॉमेडी शख्स के रुप में जाना गया, इस दौरान उन्होंने कई सितारों के साथ जोड़ी बनाई जैसे मारिया कैनलिस,बैथ फीनिक्स,एम्मा, व्लादिमीर। वाबजूद इसके सैन्टिनो दो बार इनटकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने, एक बार टैग टीम चैंपियन और एक बार यूएस चैंपियन का टाइटल जीता। अपने करियर के दौरान सैन्टिनो ने रैसलमेनिया 25 में मिस रैसलमेनिया का टाइटल भी जीता था। उन्होंने 6 जुलाई को औपचारिक रूप से टोरंटो, कनाडा, अपने हॉमटाउन में हुए शो में अपने संन्यास की घोषणा की।