WWE में हाल ही में हुए खतरनाक चैंपियनशिप मैच के दौरान फेमस Superstar हुआ चोटिल, फैन ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो

santos escobar possibly injured
WWE का फेमस सुपरस्टार चोटिल हुआ

WWE: WWE ने हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक इवेंट का आयोजन करवाया, जिसमें मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को लैडर मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना था। उनके सामने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura), मैडकैप मॉस (Madcap Moss) और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) की चुनौती थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान किंग्सटन मूव लगाते समय गलती से इस्कोबार के घुटने पर जाकर लैंड हुए, जिसके बाद रेफरी ने 'X' साइन बनाया, जो किसी रेसलर के चोटिल होने पर दिखाया जाता है। उस समय मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मौजूद एक फैन ने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया, जिसमें इस्कोबार को बैकस्टेज ले जाया जा रहा है।

WWE लाइव इवेंट में अपने पिता के साथ भावुक पल को सैंटोस इस्कोबार ने साझा किया

सैंटोस इस्कोबार हाल ही में WWE के The Bump पर गेस्ट बनकर आए, जहां उन्होंने एक लाइव इवेंट में अपने पिता के साथ भावुक लम्हे को साझा किया। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए SmackDown वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रिकोशे को चुनौती दी थी, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद भी उन्हें हार झेलनी पड़ी।

वहीं ब्लू ब्रांड के एक हालिया एपिसोड में इस्कोबार के फैक्शन, लिगाडो डेल फैंटासमा का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में वाइकिंग रेडर्स और Hit Row से हुआ। इस मैच को जीतकर Hit Row ने द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम टाइटल शॉट प्राप्त किया।

The Bump पर सैंटोस इस्कोबार ने कहा:

"ये मेरा पल है। मेरे पिता मेरे हीरो हैं, उन्होंने ही मुझे इस काबिल बनाया है। उन्होंने मुझे इतना सबकुछ सिखाया और आज भी उन्हीं के सिद्धांतों पर अमल कर रहा हूं। मैं इस मौके का हिस्सा इसलिए बन पाया हूं क्योंकि ट्रिपल एच ने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी है। रोड डॉग ने भी मेरा साथ दिया और ये ऐसा लम्हा है, जिसे मैं और मेरे पिता जीवन भर याद रखेंगे। मैं हमेशा Lucha Libre के प्रति आभार जताता रहूंगा। मैं लैटिनो संस्कृति और अपने देश पर गर्व महसूस करता हूं।"

आपको याद दिला दें कि सैंटोस इस्कोबार ने इसी साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और SmackDown वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता। अब ये तो समय ही बता पाएगा कि चोट के कारण उन्हें कितने समय के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications