WWE: WWE ने हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक इवेंट का आयोजन करवाया, जिसमें मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को लैडर मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना था। उनके सामने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura), मैडकैप मॉस (Madcap Moss) और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) की चुनौती थी।एक रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान किंग्सटन मूव लगाते समय गलती से इस्कोबार के घुटने पर जाकर लैंड हुए, जिसके बाद रेफरी ने 'X' साइन बनाया, जो किसी रेसलर के चोटिल होने पर दिखाया जाता है। उस समय मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मौजूद एक फैन ने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया, जिसमें इस्कोबार को बैकस्टेज ले जाया जा रहा है।francesca.@bankssmorganhe was walking out so hopefully all is okay - it seems kofi landed on santos’ knee really hard twitter.com/bankssmorgan/s…francesca.@bankssmorgansantos and kofi had a nasty landing and the ref threw up the X for santos noooooo13022santos and kofi had a nasty landing and the ref threw up the X for santos noooooohe was walking out so hopefully all is okay - it seems kofi landed on santos’ knee really hard twitter.com/bankssmorgan/s… https://t.co/llFAcPgWtRWWE लाइव इवेंट में अपने पिता के साथ भावुक पल को सैंटोस इस्कोबार ने साझा कियासैंटोस इस्कोबार हाल ही में WWE के The Bump पर गेस्ट बनकर आए, जहां उन्होंने एक लाइव इवेंट में अपने पिता के साथ भावुक लम्हे को साझा किया। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए SmackDown वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रिकोशे को चुनौती दी थी, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद भी उन्हें हार झेलनी पड़ी।वहीं ब्लू ब्रांड के एक हालिया एपिसोड में इस्कोबार के फैक्शन, लिगाडो डेल फैंटासमा का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में वाइकिंग रेडर्स और Hit Row से हुआ। इस मैच को जीतकर Hit Row ने द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम टाइटल शॉट प्राप्त किया।The Bump पर सैंटोस इस्कोबार ने कहा:"ये मेरा पल है। मेरे पिता मेरे हीरो हैं, उन्होंने ही मुझे इस काबिल बनाया है। उन्होंने मुझे इतना सबकुछ सिखाया और आज भी उन्हीं के सिद्धांतों पर अमल कर रहा हूं। मैं इस मौके का हिस्सा इसलिए बन पाया हूं क्योंकि ट्रिपल एच ने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी है। रोड डॉग ने भी मेरा साथ दिया और ये ऐसा लम्हा है, जिसे मैं और मेरे पिता जीवन भर याद रखेंगे। मैं हमेशा Lucha Libre के प्रति आभार जताता रहूंगा। मैं लैटिनो संस्कृति और अपने देश पर गर्व महसूस करता हूं।"WWE@WWE.@EscobarWWE discusses the emotional moment he shared with his father at a WWE live event in Mexico.#WWETheBump778144.@EscobarWWE discusses the emotional moment he shared with his father at a WWE live event in Mexico.#WWETheBump https://t.co/Ai2IuCj3ncआपको याद दिला दें कि सैंटोस इस्कोबार ने इसी साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और SmackDown वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता। अब ये तो समय ही बता पाएगा कि चोट के कारण उन्हें कितने समय के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।