WWE में Bray Wyatt की चौंकाने वाली वापसी के बाद एक और Superstar की होगी एंट्री, SmackDown में मिले बड़े संकेत

..
WWE में होने वाली है एक और सुपरस्टार की वापसी
WWE में होने वाली है एक और सुपरस्टार की वापसी

Triple H: WWE के लिए यह साल बहुत ही रोचक रहा है। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के कंपनी से रिटायरमेंट के बाद कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी हो गई है और कई बड़े बदलाव देखने मिले हैं। ट्रिपल एच (Triple H) के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद वापसी करने वाले स्टार्स की लिस्ट में एक और नाम शामिल होने की चर्चा है।

Ad

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 साल की साराह लोगन जल्द ही SmackDown ब्रांड का हिस्सा बनने जा रही हैं। पिछले हफ्ते SmackDown के सीजन प्रीमियर के दौरान वैलहेला सैगमेंट दिखाया गया था, जिसमें पता चला कि साराह लोगन जल्द ही कंपनी में वापसी करने वाली हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्व रायट स्क्वाड मेंबर वाइकिंग रेडर्स के साथ दिखेंगी। बता दें कि लोगन की असल जिंदगी में शादी वाइकिंग रेडर्स के मेंबर एरिक के साथ हुई है।

Ad

साराह इसी साल हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी बार नज़र आई थीं। उन्होंने विमेंस Royal Rumble में भाग लिया था, जहां वो मात्र 43 सेकंड्स तक ही मैच का हिस्सा रहीं, जिसके बाद लोगन को बैला ट्विंस के द्वारा एलिमिनेट कर दिया गया था। इस मैच में लोगन का थोड़े समय के लिए उनकी रायट स्क्वाड की पार्टनर लिव मॉर्गन के साथ रीयूनियन देखने मिला था। फैक्शन की तीसरी मेंबर रूबी रायट फिलहाल AEW का हिस्सा हैं।

साराह को साल 2020 में बजट में कटौती के चलते कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। रिलीज के बाद किसी नए करियर पर ध्यान लगाने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग से दूर रहने का निर्णय लिया था। स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) से रिलीज होने के बाद लोगन Control Your Narrative कंपनी का हिस्सा बनी थीं।

WWE Extreme Rules में ब्रे वायट की चौंकाने वापसी हुई

हाल ही में हुए WWE Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में White Rabbit की मिस्ट्री से पर्दा उठ गया। पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने कंपनी में लगभग डेढ़ साल बाद चौंकाने वाली वापसी की। वायट को पिछले साल बजट में कटौती के चलते कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications