WWE & AEW: पूर्व WWE सुपरस्टार पेज (Paige) ने इस हफ्ते AEW Dynamite में फैंस को संबोधित किया और इसी दौरान वो WWE पर निशाना साधती हुई भी दिखाई दीं। पेज उर्फ सराया (Saraya) ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो AEW के विमेंस डिवीजन में बदलाव लेकर आएंगी और उन्होंने विमेंस लॉकर रूम को रिंग में बुलाया। विमेंस लॉकर रूम के रिंग में आने के बाद सराया ने चौंकाने वाला बयान दिया।AEW में हाल ही में डेब्यू करने वाली पेज उर्फ सराया ने Dynamite में WWE पर साधा निशाना View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड में सराया का डेब्यू देखने को मिला था और उन्हें डेब्यू करते देखकर उस वक्त एरीना में मौजूद फैंस के साथ-साथ सुपरस्टार्स भी काफी हैरान रह गए थे। वहीं, इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड की बात की जाए तो पेज के बुलाने पर इंटरिम AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म के नेतृत्व में बेबीफेस विमेंस सुपरस्टार्स की टीम वहां आ गई। जल्द ही इस सैगमेंट में ब्रिट बेकर का दखल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Postइस दौरान ब्रिट बेकर के साथ जेमी हेयटर, रेबेल और पेनेलोप फोर्ड वहां आईं थी। इसके बाद ब्रिट बेकर ने सराया का सामना किया और उनकी इंजरी का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा। सराया ने इस चीज़ का जवाब दिया और इसके साथ ही उन्होंने टोनी स्टॉर्म और सेरेना डीब के बीच लम्बरजैक मैच बुक करते हुए WWE में अपने पुराने बॉस पर निशाना साधा। पेज ने कहा-"मैंने टोनी खान से बैकस्टेज बात की। ऐसा बॉस होना काफी अच्छा है जो कि मेरी बातें सुनता है। हमलोगों ने यह फैसला किया है कि हम इंटरिम विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे इस मैच को लम्बरजैक मैच बना देंगे।"हालांकि, सराया ने AEW में अपने फ्यूचर रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो विमेंस डिवीजन की स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ सकती हैं। यह देखना रोचक होगा कि पूर्व WWE स्टार सराया का AEW में भविष्य क्या होने वाला है और क्या वो इस रेसलिंग कंपनी के जरिए अपनी इन-रिंग वापसी करेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।