मंडे नाइट रॉ रोस्टर इस गुरुवार WWE लाइव इवेंटे के लिए अबु धाबी जाएगा। WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और "द बॉस" साशा बैंक्स के बीच इस रात कुछ ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल पिछले 12 महीने में पहली बार विमेंस को हैल इन ए सैल और मनी इन द बैंक लैडर मैच में हाइलाइट किया गया। विमेंस डिविजन में पहली बार रॉयल रंबल और एलिमिनेशन चैंबर मैच के आने की भी संभावना जताई जा रही है। अबु धोबी में होने जा रहे इस मैच का ऐतिहासिक कारण है कि इस देश में पहली बार WWE विमेंस मैच होगा। ये एतिहासिक पल इसलिए होगा क्योंकि ये अबुधाबी में होने वाला पहला विमेंस रैसलिंग मैच होगा। देश के अंदर विभिन्न भूमिकाओं में विमेंस की स्वीकृति कुछ साल से बदल गई है, और ये रास्ता सिर्फ उन महिलाओं के लिए ही नहीं खुला, जो WWE लाइव इवेंट में दिखाई दी जाएंगी, बल्कि ये उन फैंस को रैसलिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। अबु धाबी में ये इवेंट कुछ ही दिनों के लिए है, अबु धाबी में 7 और 8 दिसंबर को लाइव इवेंट्स के आयोजन किया जाएगा। मंडे नाइट रॉ की विमेंस के लिए एक समस्या है। रॉ अगले हफ्ते ओहायो के क्लीवलैंड जा रहे हैं, क्या कोई पेज, मैंडी रोज और सोनया डेविल के खिलाफ खड़ा हो पाएगा? या फिर वो इससे भागते रहेंगे? लेखक-जेरेमी बेनेट, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया