पिछले कुछ महीनों से लग रहा है कि साशा बैंक्स और बेली के बीच दुश्मनी होगी। एलिमिनेशन चैंबर मैच के दौरान साशा द्वारा बेली पर किए गए अटैक के बाद ये बात साबित हो गई है कि रैसलमेनिया 34 में इन दोनों के बीच मैच होगा। अगर साशा बैंक्स और बेली के बीच रैसलमेनिया मैच होता है, तो दोनों ही सुपरस्टार्स एतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेंगी। साशा बैंक्स ने विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में हील अवतार लेते हुए बेली पर हमला किया था। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई रॉ के टैग टीम मैच में बेली ने साशा बैंक्स को टैग नहीं दिया। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच रैसलमेनिया 34 में मैच होने की पूरी उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो साशा बैंक्स और बेली रैसलमेनिया में बिना किसी स्टीपुलेशन (शर्त) वाला सिंगल्स मैच लड़ने वालीं पहली महिला रैसलर्स बन जाएंगी।
रैसलमेनिया के 33 सालों के इतिहास में विमेंस रैसलरों के बीच स्टीपुलेशन या चैंपियनशिप वाले ही मैच हुए हैं। ऐसे में बिना किसी टाइटल के बिना भी बेली और साशा बैंक्स के पास इतिहास बनाने का मौका है। इसके अलावा ऐसा पहली बार हो सकता है, जब रैसलमेनिया में 1, 2 नहीं बल्कि तीन-तीन विमेंस मैच होंगे। सासा बैंक्स और बेली इससे पहली भी कई सारे इतिहास रच चुकी हैं। दोनों ही सुपरस्टार 2015 में NXT टेकओवर में विमेंस के पहले आयरन वुमैन मैच में लड़ चुकी हैं। WWE विमेंस डिवीजन को ऊचाइंयों पर पहुंचाने में फोर हॉर्सविमेन (शार्लेट, बैकी लिंच, साशा बैंक्स, बेली) का खास योगदान रहा है। इन चारों रैसलरों में से सबसे आखिर में बेली ने ही मेन रोस्टर में ही डैब्यू किया था।