एलिमिनेशन चैंबर में साशा बैंक्स ने बेली को धोखा दिया था, उसके बाद से ही इन दोनों दोस्तों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। हालांकि इस हफ्ते रॉ में हालात बिल्कुल ही हाथ से निकल गए और इन दोनों पूर्व चैंपियंस के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। बैंक्स और बेली NXT से एक साथ हैं। बैंक्स को हराकर ही बेली पहली बार NXT चैंपियन बनी थीं। उसी मैच को साल का सबसे अच्छे मुकाबले का अवॉर्ड मिला था। बैंक्स और बेली के बीच ही पहला विमेंस आयरनमैन मैच देखने को मिला था, लेकिन कुछ महीनों बाद औऱ हाल के समय में यह दोनों अच्छे दोस्त के रूप में नजर आ रहे थे। यहां तक कि बेली अपने मेन रोस्टर डेब्यू में साशा बैंक्स की पार्टनर बनी थीं। हालांकि एलिमिनेशन चैंबर में बैंक्स द्वारा किए गए अटैक ने सभी समीकरण बदल दिए। पिछले कुछ हफ्तों से बेली और बैंक्स एक दूसरे के खिलाफ फिउड को टीज कर रहे हैं और इस बात के कयास लगाए रहे हैं कि रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल जाए। हालांकि इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने नाम का एलान रैसलमेनिया में होने वाले विमेंस बैटल रॉयल के लिए किया था। रॉ में इन दोनों की बहस हो रही थीं, इस बीच बैंक्स ने कहा कि वो 4 बार की विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन तभी बेली ने कहा कि तुमने कितने समय के लिए चैंपियनशिप को अपने पास रखा। इसके बाद बैंक्स को गुस्सा आ गया और इन दोनों ने एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्हें अलग करने के लिए रेफरी को बीच में आना पड़ा।
इसका मतलब यह नहीं कि इन दोनोें के बीच मैच न देखने को मिले, खासकर जिस तरह से यह दोनों रॉ में भिडे उसके बाद तो हो उम्मीद है कि अगले हफ्ते इस मैच का एलान हो ही जाए।