हाल में हुए एक इंटरव्यू में WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स ने रोमन रेंस को उनका सबसे फेवरेट मेल सुपरस्टार बताया। Iwnerd.com की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब। साशा कंपनी की तरफ से पिछले कुछ दिनों में कई बार मीडिया से रूबरू हो चुकी हैं। साशा बैंक्स ने रोमन रेंस को WWE यूनिवर्स से मिल रही हीट के बारे में बात करते हुए कहा कि, जो फैंस ऐसा कर रहे हैं वो रोमन रेंस से जलते हैं। WWE के सबसे बड़ा स्टार बनने के बाद फैंस में उनकी लोकप्रियता की काफी कमी आई है और पिछले दो सालों से उन्हें फैंस की तरफ से मिक्स रिएक्शन मिला है। रोमन रेंस खुद को एक फैमिली मैन के रूप में प्रोजेक्ट करते हैं। रोमन रेंस का किरदार अभी भी पूरा नजर नहीं आता और इसी वजह से फैंस में इसको लेकर द्वंद्ध होता है। कई फैंस अभी भी रेंस के साथ कुछ और देखना चाहती है, लेकिन WWE अभी भी रेंस के किरदार में बदलाव करने को राजी नही है और निश्चित ही रोमन रेंस को दूसरे जॉन सीना के रूप में देखा जा रहा है। साशा बैंक्स ने अपमे स्टेटमेंट के जरिए इस बात को दिखलाया कि रोमन रेंस को लेकर बैकस्टेज कोई भी नारजगी नहीं है और सब उनसे खुश हैं। साशा ने खुलकर द बिग डॉग का समर्थन किया और कहा कि वो रोमन रेंस को पसंद करती हैं और फैंस उन्हें पसंद करें या नहीं, सब उनसे जलते हैं। वो एक शानदार एथलीट हैं और उन्हें देखकर अच्छा लगता है। वो हर हफ्ते अपनी पूरी जान लगा देते हैं। रोमन रेंस फैंस के बीच अभी इतने छाए नहीं है, लेकिन वो धीरे धीरे उस दिशा में बढ़ रहे हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन और अंडरटेकर की फिउड से उन्हें काफी फायदा हुआ है। रोमन रेंस की छवि और पर्सेनेलिटी ऐसी है कि काफी जल्दी लोग उनसे जुड़ जाते हैं और इसी वजह से फैंस में उनकी काफी चर्चा होती है। रोमन रेंस के डिफेंडर उन्हें अक्सर बचाते रहे हैं और उनकी बात में दम भी है। यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि सुपरस्टार अपने साथियों के पक्ष में ऐसे आगे आते हैं। बैंक्स ने इसके अलावा सिजेरो और एजे स्चाइल्स की भी तारीफ की। उनके मुताबिक वो कंपनी के फ्यूचर स्टार हैं। बैंक्स को इसके लिए कुछ फालतू के ट्विट के अलावा कुछ भी ज्यादा फर्क नहीं पडे़गा और वो विमेंस डिवीजन में अपना काम जारी रखेंगी।