eBay अमेरिका की एक ऐसी वेबसाइट है, जिससे रैसलिंग फैंस को तरह-तरह की चीज़े बड़ी ही आसानी के साथ मिल जाती हैं। किसी के पास भी कैसा भी सामान हो, जिसे वो बेचना चाहते हों तो कोई भी जाकर उसे वेबसाइट पर डाल सकता है और खरीदने वाले उतना दाम चुकाकर उस सामान को खरीद सकता है। हम लोगों ने बहुत बार न्यूज़ में देखा होगा कि लोग अजीबोगरीब चीजें भी ऑनलाइन साइट्स पर बेचने के लिए डाल देते हैं। ऐसा ही वाक्या WWE से जुड़ा हाल फिलहाल में सामने आया है। एक रैसलिंग ने दावा किया है कि उसके पास साशा बैंक्स के 2 बाल हैं, जोकि उसे एक टीशर्ट से मिले थे। साशा बैंक्स के बाल बैंगनी रंग के हैं। ऐसे में किसी और के बालों की बजाय साशा बैंक्स के बालों को पहचान पाना काफी आसान है। एक रैसलंग फैन ने भी इसी चीज़ का फायदा उठाकर इन बालों को बेचने की कोशिश की। दरअसल इस शख्स ने साशा बैंक्स द्वारा साल 2017 के दौरान पहनी गई Connor's Cure की टीशर्ट खरीदी और उन्हें टी-शर्ट में से 2 बाल भी मिले। जब वो टी-शर्ट उस शख्स के पास पहुंची, तो उसमें साशा बैंक्स के बाल थे। इस शख्स ने इन बालों को हटाकर फेंकने की बजाय ऑनलाइन बेचने की कोशिश की और इसकी कीमत 40 डॉलर रखी।upstatesports10 नाम के इस रैसलिंग फैन ने eBay वेबसाइट पर जाकर इन बालों के लिए एड डाली। इसकी फोटो के नीचे लिखा गया है, "इस नीलामी में साशा बैंक्स के 2 बाल हैं, जोकि मुझे एक टी-शर्ट से मिले थे। इस टी शर्ट को मैंने WWE की नीलामी के दौरान खरीदा था। ये बाल 18 सितंबर 2017 को हुई रॉ के दौरान के हैं।" "मैं भरोसा दिलाता हूं कि ये बाल साशा बैंक्स के ही हैं, क्योंकि उस दौरान उन्होंने वो टी-शर्ट पहनी हुई थी। अगर किसी को भी इस बात में सच्चाई की जांच करनी है तो वो उस रात के एपिसोड को देख सकते हैं।"