रॉ सुपरस्टार साशा बैंक्स ने एक बार फिर स्मैकडाउन में जाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। साशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल कर इसके बारे में बताया। "हमेशा याद रखना चाहिए आपने क्या खोया है और क्या हासिल किया है, बिना अंधेरे के कभी तारें नहीं देखे जा सकते " इस कमेंट के साथ साशा ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को हैशटैग किया है साथ ही BL2017 को भी। साशा को इसके बाद काफी ट्विट आए जिसमें एवा मरिन और समर रे शामिल है। Remember, for everything you have lost, you have gained something else. Without the dark, you would never see the stars. #RoyalRumble #wrestlemania #sdwomenschampionship #BL2017 A photo posted by Sasha Banks (@sashabankswwe) on Jan 24, 2017 at 6:45am PST शार्लेट के साथ फिउड खत्म होने के बाद साशा ने स्मैकडाउन में जाने की दिलचस्पी दिखाई है। वहीं साशा ने अपने फैन को ट्विट पर जवाब दिया जिसने उनसे पूछा था कि क्या वो फिर से टाइटल जीतेंगी जिसका जवाब उन्होंने ब्लू ब्रांड करके दिया। I hope it's blue ?https://t.co/xV0Ff6mjjW — Im a Seahorse (@SashaBanksWWE) December 27, 2016 बैंक्स को मंडे नाइट रॉ में तीसरे चरण में ड्राफ्ट किया गया था। जिसके बाद साशा का फिउड लंबे वक्त तक शार्लेट के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए दिखा गया जो रोडब्लॉक में खत्म हुआ। साशा बैंक्स ने तीन बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है साथ ही NXT चैंपियन भी रहे चुकी हैं। PWI फिमेल की रैंकिंग में उन्हें दूसरे स्थान पर रखा गया है। साशा ने NXT में बेली के साथ फिउड पर काफी सुर्खियां भी बंटोरी थी। रॉ के विमेंस डिवीजन को देखा जाए तो अभी मजबूत नहीं है, उनका सिर्फ फॉक्स नाया जैक्स, शार्लेट, बैली और साशा पर ही है। ऐसे में अगर साशा स्मैकडाउन में चली जाती है तो रॉ को एक विमेन स्टार चाहिए होगा जो उनकी कमी को पूरा कर सके और विमेंस डिवीजन को स्ट्रॉंग करे। रैसलमेनिया से पहले कोई डॉफ्ट नहीं निकाला जाएंगा ये लगभग तय है। इससे कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है कि साशा की स्मैकडाउन में जाकर विमेंस चैंपियनशिप जीतने की ख्वाहिश को कुछ वक्त तक इंतजार करना होगा। खैर, साशा और शार्लेट का फिउड काफी लंबे वक्त चला इस दौरान दोनों ने विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि खिताब जीतने के लिए साशा ने पूरा दम-खम लगाया लेकिन पे-पर-व्यू में उन्हें चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा। इन सब के बाद कोई कारण नहीं बचता की साशा रॉ के साथ काम करती रहे। अगर साशा बैंक्स रॉ का साथ छोड़कर स्मैकडाउन का हाथ थाम लेती है तो रॉ को NXT से दूसरा सुपरस्टार बुलाना होगा जो उनकी जगह भर सके। उम्मीद है कि स्मैकडाउन में साशा को ज्यादा अच्छे मैच मिलेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कब WWE साशा के सपने को साकार करता है।