इस शो में जाना चाहती है साशा बैंक्स

WWE फैंस एक चीज़ मिस कर रहे हैं और वो है विमेन्स डिवीज़न में अच्छे मैच होना। साशा बैंक्स रिंग से काफी दिनों से बाहर हैं। उनके बाहर होने की कोई सही वजह तो नहीं पता पर कहा जा रहा है की वो जल्द ही वापसी करने वाली हैं। उनके जाने के बाद ही WWE ने डिसाइड किया है की अब स्मैकडाउन और रॉ अलग हो जाएंगे। इस बारे में साशा ने बताया की उन्हे कहाँ जाना है। एक वीडियो में साशा ने कहा की उन्हे हमेशा से ही स्मैकडाउन अच्छी रही है। क्योंकि यहाँ उनके फेवरेट एडी गरेरो और कर्ट एंगल ने ऐसे मैच दिए हैं जो हम कभी नहीं भूल सकते हैं।

youtube-cover

कहा जा रहा है रॉ में शार्लेट ही मुख्य स्टोरी में रहेंगी, वहीं स्मैकडाउन में साशा बैंक्स को बड़े मौके मिल सकते हैं। दूसरी ओर WWE में अब डेना ब्रुक और बैकी लिंच को सही इस्तेमाल किए जाने की चुनौती सामने है। अब देखना होगा की कौन सा स्टार कहाँ जाता है, वैसे इस ब्रैंड स्पिलट से एक चीज़ अच्छी हुई है की अब WWE सभी टैलंट को ज़्यादा मौके दे सकती है। इसी वजह से यहाँ कुछ नई बैल्ट्स आ सकती हैं। वैसे ये ड्राफ्ट 11 जुलाई को हो सकता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now