WWE में काफी कम समय में अपना नाम बना चुकी साशा बैंक्स पहली 25 साल की उम्र में ही 4 बार WWE रॉ विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। साशा बैंक्स पहली बार हुए हैल इन ए सैल मैच का भी हिस्सा रही हैं और अब वह पहली बार होने जा रहे विमेंस रॉयल रंबल मैच का भी हिस्सा बनने वाली हैं। विमेंस रॉयल रंबल मैच से पहले हमें साशा बैंक्स से बात करने का मौका मिला और उन्होंने हमारे कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
सवाल: हम जानते हैं कि आप आने वाले विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए काफी उत्साहित हैं, अगर आप यहां जीत हासिल करती हैं तो आप किस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगी? रॉ या फिर स्मैकडाउन?
उत्तर:ये कहना थोड़ा कठिन होगा, लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं रॉ विमेंस चैंपियनशिप टाइटल जीतूं और वह भी लंबे समय के लिए। मैं जानती हूं कि मुझमें कितनी क्षमता हैं और शार्लेट के साथ मैं कैसा मैच दे सकती हूं। हमें अब इसका इंतज़ार करना होगा। सवाल: मिक्सड मैच चैलेंज के लिए जब आपकी जोड़ी फिन बैलर के साथ बनाई गई, तब आपकी क्या प्रतिक्रिया थी? उत्तर: ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत उत्साहित थी, और जब मुझे पता चला कि फिन बैलर मेरे पार्टनर हैं तो मुझे बेहद खुशी हुई। मैं उन्हें NXT के समय से जानती हूं और साथ ही मैं उनकी न्यू जापान से उनकी बड़ी फैन रही हूं। मैं उनके साथ काम करने के लिए जरा भी इंतजार नहीं कर सकती थी। सवाल: तो आप उम्मीद कर रही थीं कि फिन बैलर आपके पार्टनर बने?