WWE ने रॉ के इवेंट्स से साशा बैंक्स का नाम हटा दिया है। साशा बैंक्स समरस्लैम में आज शार्लेट के हाथों अपना खिताब हारी। अब वो सीधे 23 सितंबर को मोलाइन में होने वाली रॉ में ही नजर आएंगी। आज हुए समरस्लैम में शार्लेट के टाइटल जीतने की उम्मीद ना के बराबर थी। साशा बैंक्स ही टाइटल जीतने की फेवरेट मानीं जा रही थी। लेकिन इस मैच में शार्लेट ने जीत हासिल की औऱ फिर से विमेंस चैंपियन बनीं। मैच के दौरान शायद साशा की पीठ में चोट लग गई है। लेकिन इस बारे में WWE की ओऱ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अफवाहों की मानें तो पूर्व NXT, WWE विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स सस्पेंड होने वाली स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। काफी सारे WWE सुपरस्टार्स को कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है। Sasha Banks getting helped backstage #WWESummerSlam pic.twitter.com/wmlD8gAT8L? LEE (@TheQueenHEEL) August 21, 2016 (साशा बैंक्स को बैकस्टेज ले जाने में मदद करते हुए अधिकारी) PW इंसाइडर की रिपोर्ट की मानें तो साशा बैंक्स के टाइटल हारने का प्लान करीब 1 हफ्ते पहले बना लिया गया था। ऐसा कहा कि साशा चोटग्रस्त हैं और उन्हें रिकवर होने के लिए टाइम चाहिए। उन्होंने रिपोर्ट में आगे कहा कि टाइटल चेजं करने के पीछे की वजह साशा की चोट नहीं थी। कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से WWE अल्बर्टो डैल रियो, पेज और इवा मैरी को सस्पेंड कर चुकी है। इन तीनों सुपरस्टार को पिछले हफ्ते ही सस्पेंड किया गया और वो सितंबर महीने में रिंग में वापसी करेंगे। ऐसी बातें सामने आई थी कि अलग-अलग ब्रैंड में डाले जाने की वजह से पेज और डैल रियो खुश नहीं थे। इवा मैरी को समरस्लैम में 6 विमेंस टैग टीम मैच का हिस्सा होना था। जहां वो नटालिया और एलैक्सा ब्लिस के साथ टीम बनाकर कार्मैला, नेओमी और बैकी लिंच से सामना करना था। इवा मैरी की जगह इस मैच में निकी बैला आई। निकी बैला ने कई महीनों बाद WWE में वापसी हुई है।