यह हफ्ता द बॉस साशा बैंक्स के लिए काफी अजीबोगरीब रहा। रैसलमेनिया बैकस्टेज पर हुई घटना से लेकर अपीयरेंस करने से मना करना, WWE को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के बाद अब एक और बड़ी बात सामने आ रही है। ब्रेड शेफर्ड के मुताबिक, साशा बैंक्स ने आने वाले हफ्तों में लाइव इवेंट्स में काम पर आने से मना कर दिया है।साशा बैंक्स की स्टोरी ने एक और मोड़ ले लिया है और इस घटना की रिपोर्टिंग करते हुए रैसलिंग जर्नलिस्ट पीटर शेफर्ड ने बताया है कि साशा ने कंपनी के किसी व्यक्ति को बता दिया है कि वह आने वाले हफ्ते के लिए भी काम पर वापस नहीं आ रही हैं। शेफर्ड ने संकेत दिए हैं कि वह इसके बारे में ज़्यादा जानकारी इस हफ्ते अपने पोडकास्ट पर देंगे।According to a source in #WWE, Sasha Banks told someone in the company she would not be coming in next week, and they were unable to convince her otherwise at the time of the conversation. I‘ll have more on this story which hasn’t been reported on this coming week’s #OYDKWS.— Brad Shepard (@TheBradShepard) April 13, 2019द बॉस ने 2015 में मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था और वह अपनी NXT की साथियों के साथ काफी जल्दी मेन रोस्टर पर लोकप्रिय हो गईं और वह कंपनी की सबसे सुसज्जित महिला सुपरस्टार्स में से एक बनीं। बैंक्स चार बार की रॉ विमेंस चैंपियन हैं और वह किसी पीपीवी को मेन इवेंट करने वाली पहली महिला रैसलर्स में से एक हैं जब उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हैल इन ए सैल मुकाबला लड़ा था और इसके अलावा वह रॉ के मेन रोस्टर की स्थाई सदस्य भी हैं।इसी साल बैंक्स ने बेली के साथ टीम बनाई है और दोनों पहली विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं, लेकिन बेहद छोटे रन के बाद उन्होंने रैसलमेनिया 35 पर अपना टाइटल गंवा दिया था। कंपनी के इस फैसले से बैंक्स और बेली काफी नाराज थीं, जिसका प्रदर्शन उन्होंने बैकस्टेज पर किया भी। WWE नाराज साशा बैंक्स को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं