WWE ने हाल ही में साशा बैंक्स (Sasha Banks) को सस्पेंड किया था और अब उनके WWE रॉ (Raw) को छोड़कर जाने की एक बड़ी वजह सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो साशा बैंक्स WrestleMania में मिलने वाले उनके मौके को रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को दिए जाने के कारण WWE से नाराज थीं।पिछले हफ्ते साशा बैंक्स और नेओमी Raw के लाइव एपिसोड को छोड़कर चली गई थीं। इस तरह लाइव एपिसोड से जाने के कारण दोनों सुपरस्टार्स को WWE से सस्पेन्ड कर दिया गया है और उनसे WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी वापस ले ली गई है । दोनों सुपरस्टार्स की मर्चेंडाइज को भी WWE स्टोर से हटा दिया गया है वहीं नेओमी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से WWE से जुड़ी सारी चीजों को हटा दिया है।Wrestling Observer Radio के एपिसोड के दौरान रेसलिंग पत्रकार डेव मेल्टजर ने बताया कि साशा बैंक्स WrestleMania में अपने स्थान को लेकर खुश नहीं थीं । पिछली कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि साल के सबसे बड़े इवेंट में शार्लेट फ्लेयर का सामना साशा बैंक्स से होने वाला था जिसे बाद में बदल दिया गया ;" साशा को हमेशा कुछ ना कुछ मुद्दे रहे हैं । वह इस बात से बेहद नाराज थीं कि उनका स्थान रोंडा राउजी को दे दियाा गया जबकि मैंने पहले बताया था कि WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर का सामना साशा बैंक्स से होने वाला था। उन्हें विमेंस चैंपियनशिप मैच से हटाकर टैग टीम टाइटल मैच दिया गया जो किसी तरह का एक कन्सेशन था । "WWE@WWESasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions.127342188Sasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions. https://t.co/8xhJe0l5bVशार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania 38 में रोंडा राउजी को हराया था जिसके बाद हुए WrestleMania Backlash में बैडेस्ट वुमन ऑन द अर्थ के नाम से मशहूर रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर Smackdown विमेेंस चैंपियनशिप जीती।WWE ने मेन इन्ट्रो से हटाया पूर्व विमेंस चैपियन का नामइस हफ्ते के पहले साशा WWE के द्वारा दिखाए जाने वाले इन्ट्रो में Then, Now, Forever के बीच में दिखाई देती थीं लेकिन इस हफ्ते उनकी जगह कोडी रोड्स को देखा गया ।प्रोमो जो नाम के ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया ।Promo Joe@PromoJoeYTThen…Now…Sasha Banks replaced by Cody Rhodes on signature intro from #SmackDown2132303Then…Now…Sasha Banks replaced by Cody Rhodes on signature intro from #SmackDown https://t.co/GehzRWkXHVफिलहाल WWE ने उन्हें अनिश्चितकाल तक सस्पेन्ड कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि साशा बैंक्स और नेओमी WWE में कब वापसी करती हैं ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।